अनुच्छेद 370 की वकालत करने वाले नेताओं को कश्मीरियों ने नकारा, अब्दुल्ला और मुफ्ती ने स्वीकार की हार

Lok Sabha Elections Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है। खासकर जम्मू-कश्मीर से हैरान कर देने वाले परिणाम सामने आए। कश्मीर की जनता ने देश को दिखा दिया कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद वह कितने खुश हैं, क्योंकि अनुच्छेद 370 की वकालत करने वाले बड़े नेताओं को वहां की जनता ने नकार दिया।

उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

Lok Sabha Elections Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है। खासकर जम्मू-कश्मीर से हैरान कर देने वाले परिणाम सामने आए। कश्मीर की जनता ने देश को दिखा दिया कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद वह कितने खुश हैं, क्योंकि अनुच्छेद 370 की वकालत करने वाले बड़े नेताओं को वहां की जनता ने नकार दिया। जिसके बाद इन नेताओं को अपनी हार स्वीकार करनी पड़ी।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध करने वाले दो पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को हार का स्वाद चखना पड़ा है। साथ ही यह धारणा भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई कि अनुच्छेद 370 को लागू करने की बात करना बेफिजूल है।

निर्दलीय से हारे उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला को तो निर्दलीय से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बारामूला सीट से उमर अब्दुल्ला को निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद शेख ने 2,04,142 वोट के अंतर से मात दी। इंजीनियर राशिद शेख को 4,72,481 वोट मिले, जबकि उमर अब्दुल्ला के पक्ष में 2,68,339 मत पड़े। इसी के साथ ही उमर अब्दुल्ला ने हार स्वीकार करते हुए इंजीनियर राशिद शेख को जीत की बधाई दी।

End Of Feed