Election Results 2024: रायबरेली या वायनाड ? कौन सी सीट खाली करेंगे राहुल गांधी

Lok Sabha Elections Results 2024: रायबरेली और वायनाड दोनों सीट से राहुल गांधी ने जीत दर्ज की है, लेकिन कौन सी सीट खाली करेंगे? राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बाद एक भावुक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Lok Sabha Elections Results 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिणी राज्य केरल की वायनाड और उत्तर भारत की रायबरेली दोनों सीटों से जीत दर्ज की है। ऐसे में वह वायनाड और रायबरेली में से कौन सी सीट छोड़ेंगे? यह सवाल बेहद अहम है।

कांग्रेस ने वायनाड में वोटिंग होने तक रायबरेली और अमेठी सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारा था और राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के कयास लगने दिए। हालांकि, अमेठी से गांधी परिवार के विश्वसनीय केएल शर्मा को मैदान में उतार पार्टी ने सभी को चौंका दिया और अब उन्होंने भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को काफी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार के गढ़ में सेंधमारी करते हुए राहुल गांधी को करारी शिकस्त दी थी।

जब वायनाड को मिली सुर्खियां?

उत्तर भारत में 2019 से पहले वायनाड सीट को लेकर कभी इतनी ज्यादा चर्चा नहीं हुई, लेकिन राहुल गांधी के अमेठी के साथ-साथ वायनाड से चुनाव लड़ने मात्र से यह हॉट सीट बन गई। जब अमेठी ने राहुल गांधी पर भरोसा नहीं जताया तो दक्षिणी राज्य की वायनाड सीट ने गांधी परिवार को सिर पर बैठाया था।

End Of Feed