क्या वरुण गांधी को पीलीभीत से सपा देगी टिकट? अखिलेश यादव ने दिए 'दरवाजे खुले' होने के संकेत

Pilibhit Lok Sabha:अखिलेश यादव मंगलवार को एक व्यापारी सभा में शामिल हुए थे। इस दौरान उनसे वरुण गांधी को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने कहा, वो बीजेपी मसला है कि किसको टिकट देती है और किसको नहीं, लेकिन हमारी कमेटी हर चीज पर विचार करती है। यानी सपा के दरवाजे वरुण गांधी के लिए खुले हुए हैं।

Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव

Pilibhit Lok Sabha: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर नामांकन आज से शुरू हो गया है। इनमें चर्चित पीलीभीत लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से बीजेपी नेता वरुण गांधी सांसद हैं। हालांकि, इस सीट पर बीजेपी की ओर से सस्पेंस बरकार है और पार्टी ने अब तक इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। यही हाल समाजवादी पार्टी का भी है, पार्टी ने भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
वरुण गांधी को फिर से बीजेपी से टिकट मिला मुश्किल माना जा रहा है। हालांकि, अखिलेश यादव ने उनके लिए दरवाजे खुले होने के संकेत देकर सियासी हलचल को जरूर बढ़ा दिया है। चर्चा होने लगी है कि इस बार वरुण गांधी समाजवादी पार्टी के सिंबल पर पीलीभीत से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

अखिलेश ने दिए संकेत

दरअसल, अखिलेश यादव मंगलवार को एक व्यापारी सभा में शामिल हुए थे। इस दौरान उनसे वरुण गांधी को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने कहा, वो बीजेपी मसला है कि किसको टिकट देती है और किसको नहीं। हमारी कमेटी हर चीज पर विचार करती है। उन्होंने कहा, वरुण गांधी को टिकट दिया जाए या नहीं, इस पर हमारा संगठन तय करेगा। यानी साफ है कि वरुण गांधी के लिए सपा के दरवाजे खुले हुए हैं। बता दें, इससे पहले पीलीभीत से सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्ग ने कहा था कि वरुण गांधी के नाम को लेकर भी चर्चा हुई थी।

स्वामी प्रसाद मौर्या के लिए भी नरम

हाल ही में सपा छोड़कर नया राजनीतिक दल बनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या को लेकर भी अखिलेश यादव के नरम दिखाई दिए। उन्होंने कहा, वो हमारी पार्टी कब छोड़कर गए? छोड़कर गए क्या? मुझे नहीं पता, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दिया है तो हमारी कमेट विचार कर रही होगी, मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है।

निर्दलीय लड़ने की भी थी चर्चा

बता दें, इससे पहले वरुण गांधी के निर्दलीय चुनाव लड़ने की थी चर्चा थी। अटकलें थी वरुण गांधी अमेठी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हो सके हैं और सपा और कांग्रेस उनका बाहर से समर्थन कर सकती हैं। हालांकि, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited