क्या वरुण गांधी को पीलीभीत से सपा देगी टिकट? अखिलेश यादव ने दिए 'दरवाजे खुले' होने के संकेत

Pilibhit Lok Sabha:अखिलेश यादव मंगलवार को एक व्यापारी सभा में शामिल हुए थे। इस दौरान उनसे वरुण गांधी को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने कहा, वो बीजेपी मसला है कि किसको टिकट देती है और किसको नहीं, लेकिन हमारी कमेटी हर चीज पर विचार करती है। यानी सपा के दरवाजे वरुण गांधी के लिए खुले हुए हैं।

अखिलेश यादव

Pilibhit Lok Sabha: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर नामांकन आज से शुरू हो गया है। इनमें चर्चित पीलीभीत लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से बीजेपी नेता वरुण गांधी सांसद हैं। हालांकि, इस सीट पर बीजेपी की ओर से सस्पेंस बरकार है और पार्टी ने अब तक इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। यही हाल समाजवादी पार्टी का भी है, पार्टी ने भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
वरुण गांधी को फिर से बीजेपी से टिकट मिला मुश्किल माना जा रहा है। हालांकि, अखिलेश यादव ने उनके लिए दरवाजे खुले होने के संकेत देकर सियासी हलचल को जरूर बढ़ा दिया है। चर्चा होने लगी है कि इस बार वरुण गांधी समाजवादी पार्टी के सिंबल पर पीलीभीत से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

अखिलेश ने दिए संकेत

दरअसल, अखिलेश यादव मंगलवार को एक व्यापारी सभा में शामिल हुए थे। इस दौरान उनसे वरुण गांधी को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने कहा, वो बीजेपी मसला है कि किसको टिकट देती है और किसको नहीं। हमारी कमेटी हर चीज पर विचार करती है। उन्होंने कहा, वरुण गांधी को टिकट दिया जाए या नहीं, इस पर हमारा संगठन तय करेगा। यानी साफ है कि वरुण गांधी के लिए सपा के दरवाजे खुले हुए हैं। बता दें, इससे पहले पीलीभीत से सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्ग ने कहा था कि वरुण गांधी के नाम को लेकर भी चर्चा हुई थी।
End Of Feed