पहले चार चरणों में कुल 66.95 हुई वोटिंग, 45.1 करोड़ लोगों ने किया मतदान

Loksabha Election 2024 : आयोग ने बयान में मतदाताओं का आह्वान किया कि वे आने वाले चरणों में मतदान के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलें। उसके अनुसार, 13 मई को हुए चौथे चरण में अद्यतन मतदान 69.16 प्रतिशत था, जो 2019 के संसदीय चुनावों में इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत अंक अधिक है।

एक जून को है अंतिम चरण का मतदान।

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान सात चरणों में हो रहा है। अब तक चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग ने इन चार चरणों में हुए कुल मतदान के प्रतिशत पर आंकड़ा जारी किया है। ईसी ने गुरुवार को बताया कि पहले चार चरणों में कुल मतदान 66.95 प्रतिशत दर्ज किया गया। जबकि करीब 97 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 45.1 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

20 मई को है 5वें चरण का मतदान

चुनाव आयोग मतदान में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से काम कर रहा है। वह चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें, इसके लिए वह अपने कार्यकमों के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच रहा है। पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है।

समय से पहले पहुंचाएं मतदान पर्ची-ईसी

इसे देखते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार एवं सुखबीर सिंह संधू ने राज्यों के निर्वाचन अधिकारियों को पांचवें, छठवें एवं सातवें चरण के लिए मतदाताओं तक समय से पहले मतदान पर्ची पहुंचाने का निर्देश दिया है। राज्यों में अधिकारियों से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने वाले कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा गया है।

End Of Feed