NDA को स्पष्ट बहुमत, बीजेपी कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी

Lok Sabha Result : पीएम मोदी ने कहा देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं।

पीएम मोदी

Lok Sabha Result : लोकसभा चुनाव 2024 के मतों की गणना अभी भी जारी है। देश में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि, एनडीए गठबंधन 293 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, इंडिया गठबंधन ने सकारात्मक परिणाम की ओर बढ़ते हुए 231 सीटों पर आगे चल रही है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के चीफ मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के लिए सकारात्मक परिणाम आने पर जनता का धन्यवाद करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने बीजेपी और एनडीए के गिरते ग्राफ को जनता की जीत बताया है। इधर, एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। लिहाजा, हर बार की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं का आभार जताया। पीएम मोदी ने कहा देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।

खरगे ने कहा लोकतंत्र की जीत

खरगे ने कहा कि आज देश में चुनाव के रिजल्ट आए हैं वो जनता के रिजल्ट हैं जनता और लोकतंत्र की जीत है। हमने कहा था कि हमारी लड़ाई जनता बनाम नरेंद्र मोदी है। हम जनता के द्वारा दिए गए जनाधार को स्वीकार करते हैं। इस बार जनता ने किसी एक पार्टी को जनादेश नहीं दिया है। इस बार जनता ने मोदी को आइना दिखाया है। ये पीएम नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत हार है। ये उनकी राजनैतिक और नैतिक हार है। बीजेपी ने बार-बार एक चेहरे पर वोट मांगा, जिसे जनता ने नकार दिया।

End Of Feed