PM Modi Azamgarh Rally: इंडी गठबंधन पर PM का जोरदार हमला, बोले-इस बार ये तुष्टिकरण का 'ट्रिपल डोज' लेकर आए हैं

PM Modi Azamgarh Rally: आजमगढ़ की रैली में पीएम ने इंडी गठबंधन पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि इस बार यह गठबंधन तुष्टिकरण का 'ट्रिपल डोज' लेकर आया है। सपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दल दो हैं लेकिन इनकी दुकान एक है।

PM Modi Azamgarh Rally: आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी देश भर में रैलियां हो रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को पीएम मोदी की रैली आजमगढ़ में हुई। आजमगढ़ सीट पर मतदान छठवें चरण यानी 25 मई को होना है। इस रैली में पीएम ने इंडी गठबंधन पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि इस बार यह गठबंधन तुष्टिकरण का 'ट्रिपल डोज' लेकर आया है। सपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दल दो हैं लेकिन इनकी दुकान एक है। ये अपनी दुकान में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद का सामान बेचते हैं। आजमगढ़ रैली में पीएम ने क्या-क्या कहा, उसे 10 प्वाइंट में पढ़िए-

  1. देश की जनता जान गई है, आप लोगों ने वोट बैंक की राजनीति कर हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर और सेक्युलरिज्म का ऐसा चोला पहन लिया था कि आपके अंदर की पाप की सच्चाई सामने नहीं आ पाती थी। मोदी है जिसने आपका नकाब उतार दिया है।
  2. आप ढोंगी हैं, आप सांप्रदायिक हैं। आपने देश को सात दशक तक संप्रदाय की आग में झुलसने के लिए मजबूर किया। मैं साफ-साफ कहना चाहता हूं कि ये मोदी की गारंटी है देश-विदेश कहीं से भी जो भी ताकत इकट्ठी करनी है कर लो मैं भी मैदान में हूं तुम भी मैदान में हो। आप सीएए नहीं मिटा पाओगे।
  3. कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम शुरू हो गया। ये सभी भाई-बहन हिंदू हैं, सिख हैं, बौद्ध हैं, जैन हैं, पारसी हैं और ईसाई हैं। ये लोग शरणार्थी बनकर लंबे अरसे से यहां रह रहे हैं। पड़ोसी देशों में ये धर्म के आधार पर उत्पीड़न का शिकार हुए।
  4. ये महात्मा गांधी के नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां तो चढ़ जाते हैं लेकिन उनके विचारों को अपनाते नहीं हैं। महात्मा गांधी ने अल्पसंख्यकों को भरोसा दिया था कि वे कभी भी भारत आ सकते हैं। 70 वर्षों में हजारों परिवार प्रताड़ना सहते हुए अपनी संस्कृति, अपनी परंपरा बचाने के लिए भारत की कोख में आकर शरण ली लेकिन कांग्रेस ने इनकी कभी सुध नहीं ली।
  5. ऐसा इलिए क्योंकि ये कांग्रेस के वोट बैंक नहीं थे। इनमें ज्यादातर दलित, पिछड़े और ओबीसी समाज के लोग हैं। इन पर वहां पर जुल्म तो हुआ ही, यहां भी कांग्रेस और उनके साथियों ने भी इन पर जुल्म करने में कोई कमी नहीं रखी।
  6. दल दो हैं लेकिन दुकान एक ही है। ये झूठ का सामान बेचते हैं। ये भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद का सामान बेचते हैं। अब ये लोग तुष्टिकरण की 'ट्रिपल डोज' लेकर आए हैं।
  7. एक तरफ ये लोग पिछड़े, दलित, आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं, दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन वाले आपकी संपत्ति का आधा हिस्सा छीनकर उसको भी अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं। साथ ही यह लोग देश के बजट को भी बांटना चाहते हैं।
  8. ये बजट का 15 प्रतिशत सीधे अल्पसंख्यक के नाम पर आवंटित करना चाहते हैं। मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि देश की एकता के लिए, संविधान का सच्चे अर्थ में सम्मान करने के लिए हमें बांटों और राज करो वालों से चौकन्ना रहने की जरूरत है।
  9. रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा के चार चरणों के चुनाव हो गए हैं,तीन चरणों के बाकी हैं। चार जून के लिए फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार की आवाज आ रही है।
  10. 500 साल से राम लला के इंतजार को पीएम मोदी ने खत्म किया। अयोध्या में राम लला विराजमान हो गए हैं। इससे पूरा देश अभिभूत है। लोग पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited