First Phase: न बीजेपी न कांग्रेस, पहले चरण में सबसे ज्यादा सीटों पर मायावती ने उतारे हैं उम्मीदवार

First Phase: इस चरण के लिए मतदान करने वाले 16 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं में से 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला मतदाता हैं। वहीं, इस चरण में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 35.67 लाख के करीब है।

mayawati lok sabha election 2024

पहले चरण में बसपा के कैंडिडेटों की संख्या ज्यादा

First Phase: देश में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। देश के 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण के तहत वोटिंग हो रही है। 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की इन सीटों पर 1600 से ज्यादा उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उम्मीदवारों के मामले में बसपा सबसे आगे हैं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में आज जहां हो रही वोटिंग, जानिए वहां पिछली बार किसे मिली थी जीत

सबसे ज्यादा सीटों पर बसपा

102 में से सबसे ज्यादा सीटों पर बसपा चुनाव लड़ रही है। उसने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस ने 56, डीएमके ने 22, एआईएडीएमके ने 36, राजद ने 4, सपा ने 7, टीएमसी ने 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। इन 102 सीटों पर हो रहे मतदान में 2019 की तुलना में इस बार भाजपा ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने इन 102 में से 77 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

पार्टीउम्मीदवारों की संख्या
बसपा86
बीजेपी77
कांग्रेस56
एआईएडीएमके 36
डीएमके22
टीएमसी5
सपा7
राजद4
विधानसभा के लिए भी मतदान

बता दें कि इस चरण के मतदान के पूर्ण होने के बाद देश के नौ केंद्रीय मंत्रियों, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। इसके साथ ही बता दें कि इस लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है।

पहले चरण में कितने मतदाता

इस चरण के लिए मतदान करने वाले 16 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं में से 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला मतदाता हैं। वहीं, इस चरण में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 35.67 लाख के करीब है। इस चरण में 20 से 29 साल के बीच की उम्र वाले मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो यह आंकड़ा 3.51 करोड़ है। इस चरण में 102 सीटों पर मतदान के लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इस चरण के मतदान के बाद 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे होंगे, जिनकी सभी सीटों पर मतदान आज समाप्त हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited