First Phase: न बीजेपी न कांग्रेस, पहले चरण में सबसे ज्यादा सीटों पर मायावती ने उतारे हैं उम्मीदवार

First Phase: इस चरण के लिए मतदान करने वाले 16 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं में से 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला मतदाता हैं। वहीं, इस चरण में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 35.67 लाख के करीब है।

पहले चरण में बसपा के कैंडिडेटों की संख्या ज्यादा

First Phase: देश में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। देश के 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण के तहत वोटिंग हो रही है। 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की इन सीटों पर 1600 से ज्यादा उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उम्मीदवारों के मामले में बसपा सबसे आगे हैं।

सबसे ज्यादा सीटों पर बसपा

102 में से सबसे ज्यादा सीटों पर बसपा चुनाव लड़ रही है। उसने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस ने 56, डीएमके ने 22, एआईएडीएमके ने 36, राजद ने 4, सपा ने 7, टीएमसी ने 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। इन 102 सीटों पर हो रहे मतदान में 2019 की तुलना में इस बार भाजपा ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने इन 102 में से 77 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

End Of Feed