Loksabha Chunav: पीएम मोदी आज कर्नाटक के मंगलुरु में करेंगे रोड शो, जानें क्या है प्लान
PM Modi in Karnataka: कर्नाटक के मंगलुरु में पीएम मोदी आज शाम को रोड शो करने वाले हैं। लगभग दो घंटे के रोड शो के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है, इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वन विभाग और नगर निगम ने भी रोड शो के मार्ग की सज्जा और सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया है।
कर्नाटक के मंगलुरु में पीएम मोदी आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी गलियारों में सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी ताकत झोंकने में जुटी हुई हैं, इसी कड़ी में भाजपा लगातार तीसरी जीत हासिल करने के लिए अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाने में जुटी हुई है। चुनावी तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं, लोगों के बीच लगातार दस्तक दे रहे हैं और उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिशें कर रहे हैं।
कर्नाटक के मंगलुरु में पीएम मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलुरु में आज रोड शो करेंगे, एक अधिकारी ने ये जानकारी साझा की है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा चाक चौबन्द की गयी है और विशेष तौर पर लगभग 1800 सुरक्षा कर्मियों की तैनात किया जाएगा। मंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (कानून-व्यवस्था) सिद्धार्थ गोयल ने बताया कि पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए तैनात विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के निर्देशन में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
रोड शो के दौरान शहर के यातायात होंगे परिवर्तित
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को देखते हुए रोड शो के दौरान पुलिस अधीक्षक स्तर के आठ और उपाधीक्षक स्तर के 25 अधिकारियों समेत कुल लगभग 1800 सुरक्षा कर्मियों की विशेष तैनाती की जायेगी। अधिकारी ने बताया कि रोड शो के दौरान शहर के यातायात को भी परिवर्तित किया जायेगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए रविवार दोपहर से शाम तक नारायण गुरु सर्कल से हम्पनकट्टा तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
ये भी पढ़ें- BJP Manifesto: आज आएगा बीजेपी घोषणा पत्र, समृद्ध भारत समेत जानें किन मुद्दों पर हो सकता है केंद्रित
क्या है पीएम मोदी के रोड शो का पूरा प्लान?
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता कैप्टन कार्णिक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शाम साढ़े छह बजे विशेष विमान से मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से सीधे लेडी हिल चौराहे पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री लेडी हिल चौराहे से रोड शो शुरू करेंगे और लगभग तीन किलोमीटर का सफर पूरा कर हंपनकट्टा तक जायेंगे।
कांग्रेस ने ‘मोदी वापस जाओ’ के नारे लगाये
राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को यहां ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वापस जाओ’ के नारे लगाये। कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष हरीश कुमार के नेतृत्व में कुछ पार्टी कार्यकर्ता शहर के क्लाक टावर के निकट एकत्रित हुए और उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर कर्नाटक को उसके ‘हक का धन न देने और सूखे से निपटने के लिए राहत राशि रोकने’ के आरोप लगाते हुए ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वापस जाओ’ के नारे लगाये।
ये भी पढ़ें- आजादी के बाद पहली बार नई दिल्ली लोकसभा सीट पर होने जा रहा ऐसा, इतिहास से समझिए कितनी 'मजबूर' हुई कांग्रेस
इस बीच वन विभाग और नगर निगम ने भी प्रधानमंत्री के रोड शो के मार्ग की सज्जा और सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया है। बता दें, कर्नाटक की 28 में से 14 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान, महिलाओं को देंगे 2100 रुपये; जान लीजिए क्या होगी शर्तें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited