कौन हैं 25 साल की शांभवी चौधरी जिन्हें चिराग पासवान ने समस्तीपुर से दिया टिकट, रच सकती हैं इतिहास

25 साल की उम्र में वह लोकसभा चुनाव में सबसे कम उम्र की दलित महिला उम्मीदवार हैं। उनके दादा महावीर चौधरी कांग्रेस पार्टी की सरकार में बिहार में मंत्री थे।

शांभवी चौधरी

Who Is Sambhavi Choudhary: बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे पर समझौता होने के साथ ही उम्मीदवारों के ऐलान का सिलसिला तेज है। सीट आवंटन पर समझौते के बाद चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी ने शनिवार को पांचों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनके बहनोई अरुण भारती को जमुई से टिकट दिया गया है। इस सीटा का प्रतिनिधित्व पहले चिराग ने पिछले दो लोकसभा चुनावों में किया था।

25 साल की शांभवी चौधरी को मिला टिकट

इस लिस्ट में एक खास नाम भी नजर आया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ये नाम था जेडीयू कोटे के मंत्री अशोक कुमार चौधरी की बेटी सांभवी चौधरी का, जिन्हें समस्तीपुर की आरक्षित सीट पर उम्मीदवार बनाया गया है। 25 साल और नौ महीने की सांभवी राजनीति में गहरी जड़ें जमाए हुए परिवार से आती हैं। वह लोकसभा चुनाव में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र महिला उम्मीदवारों में से एक हैं।

कौन हैं शांभवी चौधरी?

25 साल की उम्र में वह लोकसभा चुनाव में सबसे कम उम्र की दलित महिला उम्मीदवार हैं। उनके दादा महावीर चौधरी कांग्रेस पार्टी की सरकार में बिहार में मंत्री थे। दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद सांभवी ने बिहार की राजनीति में लिंग और जाति के अंतर्विरोध पर ध्यान केंद्रित करते हुए डॉक्टरेट की पढ़ाई शुरू की। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई लेडी श्री राम कॉलेज से पूरी की। सांभवी शादी सायन कुणाल से हुई है, जो एक परोपकारी और विद्वान आचार्य किशोर कुणाल के बेटे हैं, जो पहले एक आईपीएस अधिकारी थे। आचार्य किशोर कुणाल बिहार के मंदिरों में कई दलित पुजारियों को नियुक्त करने के अपने प्रयासों के लिए प्रसिद्ध हैं।

End Of Feed