INDIA गठबंधन की पार्टियो के साथ सीट शेयरिंग पर क्या है अभी तक का स्टेट्स!

INDIA Alliance Seat Sharing:आप- कांग्रेस गठबंधन -एलान में देरी, जानिए किन बातों को लेकर फँसा पेंच, कांग्रेस के खाते में तीन सीटे आ रही है लेकिन इसमें कांग्रेस अध्यक्ष ख़ासतौर से आरक्षित सीट नॉर्थ वेस्ट चाहते हैं।

आप- कांग्रेस गठबंधन -एलान में देरी

INDIA Alliance Seat Sharing: कांग्रेस के खाते में तीन सीटे आ रही है लेकिन इसमें कांग्रेस अध्यक्ष ख़ासतौर से आरक्षित सीट नॉर्थ वेस्ट चाहते हैं वहीं इसके अलावा चाँदनी चौक , नार्थ ईस्ट और ईस्ट दिल्ली पर कांग्रेस की आम आदमी पार्टी से बात चल रही है। इन तीनों सीटों पर 2019 के लोक सभा चुनाव में पार्टी का वोट प्रतिशत सबसे ज़्यादा था। जेपी अग्रवाल , शीला दीक्षित और अरविन्दर लवली इन सीटों पर लड़े थे ।
दूसरी सबसे बड़ी समस्या गुजरात की भरूच सीट को लेकर है । कांग्रेस का बड़ा तबक़ा यह मानता है की अहमद पटेल की कर्मभूमि रही भरूच सीट को आप को देना बड़ी गलती होगी । आदिवासी बाहुल्य इलाक़े में आम आदमी अपने ट्राइबल विधायक चैतर वसावा को लड़ाना चाहती है जनवरी में अरविंद केजरीवाल ने इसका एलान भी कर दिया था । चैतर आदिवासियों के अच्छे नेता माने जाते हैं और अभी एक मामले में जेल में है। कांग्रेस ये नहीं चाहती हैं कि भरूच आम आदमी पार्टी को दे दी जाए क्योंकि इससे सौराष्ट्र में आदिवासियों के पार्टी से चटकने का डर है।
इन दोनों मुद्दों पर आम आदमी और कांग्रेस में बातचीत चल रही है..सूत्रों के मुताबिक़ कि एक दो दिन में फ़ैसला हो जायेगा।
End Of Feed