गाजियाबाद के देहात-शहरी इलाकों में लगी मतदाताओं की लंबी कतारें, वोट देने के लिए जबरदस्त उत्साह

तेज धूप और गर्मी की वजह से लोगों को निकालने में भी दिक्कत होती है, इसीलिए बुजुर्ग और महिलाएं सुबह-सुबह ही अपने मत का प्रयोग करने घरों से निकल रही हैं।

voting in Ghaziabad

गाजियाबाद में मतदान

Ghaziabad Lok Sabha Election: आज लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरे दौर का मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश की कुल आठ सीटों पर वोटिंग जारी है। चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सुबह से ही लोग कतारों में लगकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। भीषण गर्मी के चलते गाजियाबाद के देहात और शहरी इलाकों में सुबह-सुबह मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर ही यहां पर सुबह के वक्त लोगों को मतदान करते हुए देखा जा रहा है।

बुजुर्ग-महिलाएं सुबह-सुबह पहुंचे मतदान केंद्र

तेज धूप और गर्मी की वजह से लोगों को निकालने में भी दिक्कत होती है, इसीलिए बुजुर्ग और महिलाएं सुबह-सुबह ही अपने मत का प्रयोग करने घरों से निकल रही हैं। गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा और गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने अपना वोट डाला। गाजियाबाद में भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग, सपा-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार डॉली शर्मा और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर मुख्य रूप से चुनावी मैदान में हैं।

कुल मतदान केंद्र व मतदान स्थल

लोकसभा सीट गाजियाबाद के लिए लोनी विधानसभा में 5,17,604 कुल मतदाताओं के लिए 146 मतदान केंद्र व 530 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिसमें 3 जोनल मजिस्ट्रेट व 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मुरादनगर विधानसभा में 460341 कुल मतदाताओं के लिए 153 मतदान केंद्र व 514 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिसमें 7 जोनल मजिस्ट्रेट व 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। साहिबाबाद विधानसभा में 1033314 कुल मतदाताओं के लिए 263 मतदान केंद्र व 1,127 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिसमें 7 जोनल मजिस्ट्रेट व 57 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
वहीं, गाजियाबाद विधानसभा में 469542 कुल मतदाताओं के लिए 119 मतदान केंद्र व 506 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिसमें 4 जोनल मजिस्ट्रेट व 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। धौलाना (आंशिक) में 123368 कुल मतदाताओं के लिए 38 मतदान केंद्र व 133 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिसमें 2 जोनल मजिस्ट्रेट व 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे। धौलाना की पूर्ण विधानसभा में 421430 कुल मतदाताओं के लिए 152 मतदान केन्द्र व 414 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिसमें 8 जोनल मजिस्ट्रेट व 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे।

गाजियाबाद में कुल 2938845 मतदाता

गाजियाबाद में कुल 2938845 मतदाताओं के लिए 841 मतदान केंद्र, 3197 मतदेय स्थल हैं जिनमें से क्रिटिकल 439 व वल्नरेबल 71 मतदेय स्थल भी हैं। जिनकी निगरानी कुल 27 जोनल मजिस्ट्रेट व 194 सैक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे। लोकसभा चुनाव 2019 में जनपद में कुल 691 मतदान केंद्र के 3048 मतदेय स्थलों पर कुल 2603411 मतदाता पंजीकृत थे। (आईएएनएस इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited