Lucknow Election: सबसे सुरक्षित सीट पर एक बार फिर भाजपा का डंका बजाएंगे राजनाथ सिंह? जानें लखनऊ का चुनावी इतिहास

Lucknow Chunav: पिछले 37 सालों से भाजपा को इस पर कोई भी पार्टी पटखनी नहीं दे सकी है। लगातार दो बार से इस सीट से सांसद चुने जा रहे राजनाथ सिंह एक बार फिर यहां ताल ठोक रहे हैं। लखनऊ को भाजपा के लिए यूपी की सबसे सुरक्षित सीट है। आपको बताते हैं इस सीट का चुनावी इतिहास।

रविदास मेहरोत्रा vs राजनाथ सिंह

Rajnath Singh vs Ravidas Mehrotra: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सियासत में अपना डंका बजाने की कोशिशें तमाम पार्टियां करती हैं। वो कहावत है न कि दिल्ली जाने का रास्ता यूपी से ही होकर गुजरता है, क्योंकि सबसे अधिक 80 लोकसभा सीटों वाले सूबे की अहमियत का बखान कर पाने के लिए शब्द काफी नहीं हैं। लखनऊ लोकसभा सीट पर वर्ष 1991 से भारतीय जनता पार्टी का एकछत्र राज है। पिछले 37 सालों (1991 से 2024- खबर लिखे जाने तक) भाजपा को इस पर कोई भी पार्टी पटखनी नहीं दे सकी है। लगातार दो बार से इस सीट से सांसद चुने जा रहे राजनाथ सिंह एक बार फिर यहां ताल ठोक रहे हैं।

यूपी में BJP की सबसे सुरक्षित सीट है लखनऊ

लखनऊ को भाजपा के लिए सबसे सुरक्षित है, क्योंकि पिछले कई चुनावों में इसके प्रतिद्वंदी टक्कर देना तो दूर आस पास भी नहीं रहे हैं। राजनाथ को पिछले दोनों चुनाव में बड़ी ही आसानी से जीत हासिल हो रही है, इस बार भी उनकी मुश्किलों में इजाफा होता नहीं दिख रहा है। आपको बताते हैं कि राजनाथ के खिलाफ कौन-कौन चुनावी मैदान में है।

लखनऊ की जंग में कौन-कौन दावेदार?

क्रमांकउम्मीदवार का नामपार्टी
1मोहम्मद सरवर मलिकबहुजन समाज पार्टी
2रविदास मेहरोत्रासमाजवादी पार्टी
3राजनाथ सिंहभारतीय जनता पार्टी
4मो अहमद उर्फ रिंकूसोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया
5कपिल मोहन चौधरीमेरा अधिकार राष्ट्रीय दल
6गौरव वर्माहिंदू समाज पार्टी
7बृजेश कुमार यादवकिसान विश्व पार्टी
8सरवर अलीसरवर पार्टी
9अखंड प्रताप सिंहनिर्दलीय
10इश्तियाक अलीनिर्दलीय
माना जा रहा है कि इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के राजनाथ सिंह का मुकाबला सपा के रविदास मेहरोत्रा से हो रहा है। यहां से कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। बसपा ने इस सीट से सरवर मलिक को मैदान में उतारा है, जिन्होंने कहीं न कहीं सपा को नुकसान पहुंचाया होगा। अब आपको बताते हैं कि इस सीट से कब कौन सांसद रहा है।
End Of Feed