Lucknow Chunav: अटल बिहारी वाजपेयी ने तैयार की जमीन, अब राज कर रहे राजनाथ; जानें कितना दिलचस्प है लखनऊ का चुनाव

Lucknow Election: अटल बिहारी ने पहली बार इस लोकसभा सीट के लिए 1955 में हुए उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश की, हालांकि उनको न सिर्फ हार का मुंह देखना पड़ा बल्कि तीसरे स्थान पर रहकर संतोष भी करना पड़ा। इसके बाद 1957 और 1962 के लोकसभा चुनाव में वो दूसरे स्थान पर रहे। आपको दिलचस्प बातें बताते हैं।

लखनऊ चुनाव में राजनाथ सिंह का क्या होगा?

Lok Sabha Election 2024: राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि लखनऊ में भाजपा को जीत हासिल करने में किसी प्रकार की कोई मुश्किल नहीं होने वाली है। हालांकि वो कहते हैं न जब तक को काम हो न जाए, उसका ढोल नहीं पीटना चाहिए। क्योंकि राजनीति को यूं ही नहीं अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। सियासत में कब क्या हो जाए, इसका अंदाजा लगा पाना बिल्कुल वैसा ही है, जैसे रेत के ढेर में एक सुई की तलाश करना। खैर... भले ही लखनऊ लोकसभा सीट पर वर्ष 1991 से भारतीय जनता पार्टी का एकछत्र राज है, लेकिन इसके लिए जमीन तैयार करने में किसकी मेहनत लगी?

अटल बिहारी ने तैयार की थी लखनऊ की जमीन

पिछले 8 लोकसभा चुनावों में भाजपा को इस पर कोई भी पार्टी पटखनी नहीं दे सकी है। लगातार दो बार से राजनाथ सिंह इस सीट से सांसद चुने जा रहे हैं। उससे पहले 2009 के चुनाव में लाल जी टंडन ने यहां चुनाव जीता था। लेकिन इसकी जमीन अटल बिहारी वाजपेयी ने तैयार की। उन्होंने खुद इस सीट से आठ बार चुनाव लड़ा, जिसके शुरुआती तीन बार उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।

लखनऊ के सबसे चर्चित सांसद अटल बिहारी वाजपेयी

उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा (संसदीय) सीटें हैं, जिनमें एक अहम लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है। लखनऊ यूपी की राजधानी है। इस सीट पर 1991 से ही भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। लखनऊ के सबसे चर्चित सांसद का नाम अटल बिहारी वाजपेयी है, जो देश के पूर्व प्रधानमंत्री भी हैं। अटल ने अपने जीवन में इस सीट से आठ बार चुनाव लड़ा और इनमें से शुरुआती तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कहीं न कहीं वो हार भाजपा की जमीन इस सीट पर इतनी मजबूत कर रही थी कि पिछले आठ चुनावों में यहां इसे कोई नहीं हरा सका। हालांकि वाजपेयी ने उन दिनों भारतीय जनसंघ के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

End Of Feed