MP Assembly Election Results 2023: बुधनी सीट पर सीएम शिवराज ने रिकॉर्ड 1 लाख वोटों से हासिल की जीत

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बुधनी (Budhni) विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) 1 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत गए हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्तल शर्मा को मात दे दी है

Budhni Election Result 2023 Updates: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बुधनी (Budhni) विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्तल शर्मा को मात दे दी है। शिवराज सिंह चौहान 104974 वोटों से विजयी रहे, वहीं कांग्रेस के विक्रम मस्तल शर्मा के हिस्से हार आई है।

ध्यान रहे कि यहां 84.86% वोट पड़े थे वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि मुझे आशा है कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जो भरोसा दिखाया है, उस पर वह खरा उतरेगी।

कमलनाथ ने भोपाल में कहा, 'चुनाव परिणाम में मध्यप्रदेश की जनता का फैसला हमें स्वीकार है। हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।' उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो और किसानों को खुशहाली मिले। कमलनाथ ने कहा, 'मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं। मुझे आशा है कि जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।' गौर हो कि राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे।

End Of Feed