अमरवाड़ा सीट पर 2008 के बाद पहली बार जीती बीजेपी, कमलनाथ के गढ़ में अंतिम क्षणों में हारी कांग्रेस

Amarwara Seat Result: लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा उपचुनाव कमलनाथ को अपने ही गढ़ में हार का सामना करना पड़ा है। कमलनाथ के गढ़ अमरवाड़ा में कांग्रेस हार गई है।

Amarwara Bypolls Result 2024

भाजपा के कमलेश शाह ने अमरवाड़ा सीट जीती

मुख्य बातें
  • अमरवाड़ा सीट पर हारी कांग्रेस
  • सालों बाद जीती बीजेपी
  • कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
Amarwara Seat Result: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस को बीजेपी ने पटखनी दे दी है। कमलगढ़ के गढ़ में कांग्रेस अंतिम क्षणों में हार गई और कभी कमलनाथ के वफादार रहे कमलेश शाह ने जीत दर्ज कर ली।

कमलेश शाह तीन बार कांग्रेस से रहे विधायक

तीन बार के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस साल 29 मार्च को भाजपा में शामिल होने के बाद अमरवाड़ा में उपचुनाव जरूरी हो गया था। भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। छिंदवाड़ा जिले की इस सीट पर उपचुनाव सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठापूर्ण है, क्योंकि छिंदवाड़ा को वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ का गढ़ माना जाता था।

अमरवाड़ा सीट का इतिहास

वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा से कांग्रेस जीती थी। अमरवाड़ा सीट पर पिछली बार बीजेपी ने 2008 में जीत दर्ज की थी। वहीं इस सीट पर जीजीपी ने 2003 में जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस ने नौ बार इस सीट पर जीत दर्ज की है। अमरवाड़ा में भाजपा 1972, 1990 और 2008 में विजयी हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited