हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं... टिकट बंटवारे पर बोले CM शिवराज- 'बड़े परिवार में थोड़ी नाराजगी स्वाभाविक'

Madhya Pradesh Elections: टिकट बंटवारे में नाराज नेताओं पर भी सीएम शिवराज ने बात की। उन्होंने कहा, इतने बड़े परिवार में थोड़ी नाराजगी स्वाभाविक है, हम लगातार संवाद कर रहे हैं। 5-6 लोगों की अपेक्षा थी टिकट की, लेकिन अब सब लोग पार्टी का काम कर रहे हैं।

Shivraj Singh Chouhan

शिवराज सिंह चौहान

Madhya Pradesh Elections: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं। ये सभी लोग मेरी अंतरात्मा से जुड़े हैं। हमारे भाव एक हैं और मैं उनकी सेवा का काम कर रहा हूं। जनता से भी हमें वैसा ही प्यार मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा, इस बार चुनाव में आत्मीयता की पराकाष्ठा है।

ये बातें सीएम चौहान ने टाइम्स नाऊ नवभारत से खास बातचीत में कहीं। लाडली बहन योजना पर उन्होंने कहा, बहनों का ऐसा प्रेम और स्नेह दुनिया और किसी देश में देखने को नहीं मिलता। लाडली बहन योजना बहनों की जिंदगी बदलने वाली योजना है। जो बहनें कभी निकलती नहीं थीं, आज आशीर्वाद देने बाहर आ रही है। उन्होंने कहा, मेरा जीवन धन्य हो गया भाई-बहन बेटों का प्यार देखकर , यह लोग नाच रहे हैं। इनको क्या लेना देना क्या है चुनाव से, लेकिन यह अपने मामा के लिए नाच रहे हैं।

जनता कहती है कि आप चुनाव लड़ो पैसा हम देंगे

चुनाव में पैसों के संकलन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं पैसे संकलन नहीं कर रहा। यह अद्भुत घटना है कि लोग कहते हैं कि चुनाव से पहले व्यवस्था करो। मेरे क्षेत्र की जनता कहती है हम आपको पैसा देंगे, आप चुनाव लड़ो। यह अद्भुत सौभाग्य है मेरा। उन्होंने आगे कहा, बच्चियां गुल्लक लेकर आती हैं, अंगूठी आ रही है, यह अंगूठी मैं कभी नहीं उतारूंगा। यह मेरी गरीब फूल वाली बहन ने दी है। मैंने उससे कहा कि अंगूठी वापस ले लो लेकिन उसने कहा, मैं नाराज हो जाऊंगी। यह उनका अटल विश्वास है।

बड़े परिवार में थोड़ी नाराजगी स्वाभाविक

टिकट बंटवारे में नाराज नेताओं पर भी सीएम शिवराज ने बात की। उन्होंने कहा, बहुत सारे बड़े चेहरे चुनाव में है। बीजेपी ने अनुभव की भट्टी में पके ऐसे अनुभवी नेताओं को विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उतारा है। यह पार्टी की रणनीति है। नाराज नेताओं पर कहा इतने बड़े परिवार में थोड़ी नाराजगी स्वाभाविक है, हम लगातार संवाद कर रहे हैं। 5-6 लोगों की अपेक्षा थी टिकट की, लेकिन अब सब लोग पार्टी का काम कर रहे हैं।

दिग्विजय-कमलनाथ पर साधा निशाना

दिग्विजय-कमलनाथ की लड़ाई पर उन्होंने कहा कि वे कपड़ा फाड़ने की बात वह करें, बेटों को स्थापित करने के लिए कई लोगों को नाराज करें और एक दूसरे के समर्थक कैसे चुनाव लड़े, इसीलिए आपस में लड़ पड़े और ठीकरा भाजपा पर फोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, दिग्विजय जी ने जो ट्वीट किया है वह चोर की दाढ़ी में तिनका है, अगर लड़ाई थी ही नहीं तो ट्वीट क्यों किया। जय वीरू की जोड़ी के बयान पर कहा, यह लोग फिल्मी लीडर बने हुए हैं। कहते हैं शिवराज कलाकार है, कलाकारों के साथ फोटो उनके होते हैं। अब जय वीरू चुनाव में ले आए। हम जनता की सेवा करते हैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं। जय वीरू गब्बर इन काल्पनिक पात्रों में हम नहीं जीते। हमारे लिए जनता भगवान है उसकी पूजा हमारे लिए भगवान की पूजा है। उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा कि शर्म आनी चाहिए उनको जो कन्या पूजन को नौटंकी कहते हैं। वह बेटी और बहनों के बारे में जो भाव उनके निकलते हैं वह आश्चर्य में डाल देते हैं। मां बहनों को आइटम जैसे शब्दों से संबोधित कर सकता है क्या यह उनके भाव है हमारे लिए मां बहन पूजनीय और वंदनीय है।

राम मंदिर को गाली देता था INDIA गठबंधन

उन्होंने कहा, INDIA गठबंधन जो राम मंदिर को गाली देता था और सनातन को खत्म करने की बात करता है। राजनीति में धर्म के नाम के इस्तेमाल की बात हमसे करते हैं। सनातन हमारी परंपरा है, सनातन हमारी संस्कृति है। सनातन का आना आदि है ना अंत है। विश्व का कल्याण हो यह सनातन है इसलिए हम सनातन संस्कृति में विश्वास रखते हैं वह सनातन को गाली देते हैं। उन्होंने कहा, कल तक राम को काल्पनिक कहते थे, अब कहते हैं राम मंदिर सबका है। पहले कहते थे तारीख बताओ अब तारीख 22 जनवरी तय हो गई है, हम धर्म के लिए राजनीति नहीं करते लेकिन सनातन संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन जरूर करते हैं।

मध्य प्रदेश में सबसे कम बेरोजगारी- कार्तिकेय सिंह चौहान

सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा, विपक्ष बेरोजगारी के गुण गाता है। उन्हें यह देखना चाहिए कि जहां उनकी सरकारें हैं। राजस्थान व अन्य राज्यों की बात करें तो वहां सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में सबसे कम बेरोजगारी है। उन्होंने कहा, युवाओं को तीन चीज चाहिए- शिक्षा, खेलकूद और रोजगार। तीनों क्षेत्रों में मध्य प्रदेश सरकार ने कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां खेल की सुविधाएं बेहतर हैं। युवाओं के लिए सरकार ने बहुत काम किए हैं। उन्होंने आगे कहा, मेरे परिवार पर अभद्र कमेंट्स करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दे। राजनीतिक क्षेत्र में कभी व्यक्तिगत पेश नहीं होना चाहिए। व्यक्तिगत रूप से विपक्ष माननीय मुख्यमंत्री और उनके परिवार को टारगेट करता है। हम मुद्दों की राजनीति करते हैं, व्यक्तिगत राजनीति नहीं करते।

जनता से मिल रहा एकतरफा प्यार- साधना सिंह चौहान

सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह चौहान ने कहा, मुझे तो लगता ही नहीं कि हमारे क्षेत्र में चुनाव हैं। जिस तरह से जनता का प्यार मिल रहा है, वह अभूत पूर्व है। एक तरफा प्यार मिल रहा है। हमें कभी ऐसा नहीं लगता कि हम जनता के बीच जा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि भैया चुनाव में मत आइए। हम खुद चुनाव लड़ लेंगे, खुद सहयोग राशि दी जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited