Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को फिर लगा झटका,कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर हुए BJP में शामिल; कह दी ये बड़ी बात

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे है, वैसे-वैसे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सैयद जाफर ने पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन लिया हैं। कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने कहा कि वह देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं।

Congress Leader Syed Jafar

कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने बदला पाला, बीजेपी में हुए शामिल

मुख्य बातें
  • मध्य प्रदेश कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका
  • कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने भारतीय जनता पार्टी का थामा हाथ
  • सीएम मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी का परिवार लगातार बढ़ रहा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका देते हुए, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी कांग्रेस नेता सैयद जाफर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। जाफर ने भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य की मौजूदगी में भगवा पार्टी की सदस्यता ली। जाफर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव, कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रह चुके हैं। पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि वह देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं।

जाफर ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे 'सबका साथ सबका विकास' के बारे में सोचा और मंथन किया, जो एजेंडा आरएसएस का था जब 1925 में इसकी स्थापना हुई थी और जिस पर बीजेपी ने सत्ता में रहते हुए काम किया और कांग्रेस पार्टी लगातार भ्रमित राजनीति कर रही है। सब देख रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि वह कमलनाथ के करीबी हैं, क्या उन्होंने उनसे पहले किन-किन पक्षों पर चर्चा की थी या उनके सामने अपनी शिकायतों का समाधान किया था, जफर ने कहा कि उन्हें नाथ से कोई नाराजगी नहीं है। कमलनाथ के प्रति मेरे मन में कोई नाराजगी नहीं है। न ही उन्होंने आज तक मेरे लिए कोई अच्छा काम किया है या बुरा। नाथ मेरे लिए पितातुल्य थे, हैं और मेरे लिए पितातुल्य रहेंगे। आज, जाफर ने आगे कहा कि मेरा लक्ष्य पीएम मोदी के परिवार में शामिल होना और आगामी लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार बंटी साहू को विजयी बनाने के लिए काम करना है। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक भ्रमित पार्टी है, वह मुसलमानों को डराती है और मुसलमानों को भ्रमित करती है। चार दिन पहले मैंने भी सवाल पूछा था कि वे (कांग्रेस) सीएए के नाम पर क्यों डरा रहे हैं। किसी भी मुसलमान की नागरिकता नहीं जाएगी। फिर कह रहे हैं कि एनआरसी में जाएगी होगा। मैंने कहा था कि जब एनआरसी लागू होगा, तब हम इस पर चर्चा करेंगे।

बीजेपी का परिवार लगातार बढ़ रहा- CM मोहन यादव

इस बीच, छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने एएनआई को बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप हर कोई बीजेपी में शामिल हो रहा है। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस का आरोप है कि सरकारी एजेंसियों का डर दिखाकर कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल किया जा रहा है , भाजपा नेता ने कहा कि उनके (कांग्रेस) पास कहने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वे ऐसा कह रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि सैयद जाफर पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल हुए। वहीं सीएम मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी का परिवार लगातार बढ़ रहा है। अब छिंदवाड़ा से भी लोग हमसे जुड़ने लगे हैं। बंटी साहू अब आप आगे बढ़ें, पूरा छिंदवाड़ा आपके साथ है। ये अभी अंत नहीं है। अभी भी कई लोग बचे हैं। यह सिलसिला (बीजेपी में शामिल होना) जारी रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited