फ्री राशन पर अडिग, नीतीश पर पुरजोर हमला...पीएम मोदी का MP Election में हल्लाबोल जारी
पीएम ने मुफ्त राशन योजना को पांच साल के लिए बढ़ाए जाने और बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के अभद्र बयान का मामला उठाते हुए महिला मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की।
मध्य प्रदेश में पीएम मोदी की रैलियां
Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी की कड़ी परीक्षा होने जा रही है। कांग्रेस की कड़ी चुनौती के बीच भाजपा के मुख्य प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में अपना अभियान तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री पांच दिनों में राज्य में 10 रैलियां कर चुके हैं। बुधवार को अपनी तीन रैलियों में पीएम ने मुफ्त राशन योजना को पांच साल के लिए बढ़ाए जाने और बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के अभद्र बयान का मामला उठाते हुए महिला मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने 'सनातन' का मुद्दा भी उठाया और पीएम, शिवराज चौहान, ईडी, सीबीआई और आईटी को 'पांडव' बताने के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को भी आड़े हाथों लिया।
भाजपा को महिला मतदाताओं पर भरोसा
पार्टी मध्य प्रदेश में अपनी पकड़ बनाने के लिए महिला मतदाताओं पर भरोसा कर रही है और पीएम का अभियान भी उसी पर केंद्रित है। गुना में उन्होंने भीड़ को अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट दिखाने को कहा। उन्होंने भीड़ से कहा, अगर आप मुफ्त राशन योजना को दिसंबर से आगे पांच साल तक बढ़ाने के उनके संकल्प का समर्थन करते हैं तो फ्लैशलाइट दिखाइए।
पीएण मोदी ने कहा कि कांग्रेस उनकी घोषणा को रोकने के लिए किसी भी अदालत या चुनाव आयोग में जा सकती है, लेकिन वह पीछे नहीं हटेंगे। गुना रैली में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे पीएम का संदेश घर-घर तक ले जाएंगी।
नीतीश कुमार को लिया निशाने पर
मुफ्त राशन की पेशकश शिवराज सिंह चौहान सरकार की 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' के अतिरिक्त है, जिसके तहत मंगलवार को राज्य की 1.31 करोड़ महिलाओं को 1,250 रुपये की छठी किस्त ट्रांसफर की गई। पीएम ने महिलाओं की गरिमा और सम्मान की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में कोई शर्म नहीं है और उन्होंने विधानसभा में महिला विधायकों के सामने बेहद अभद्र बयान दिया है। पीएण मोदी ने पूछा कि कांग्रेस जैसे अन्य भारतीय गठबंधन सहयोगियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शब्दों की निंदा क्यों नहीं की। भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीएम के शब्द एमपी अभियान में भी गूजेंगे क्योंकि पूरे क्षेत्र की महिलाएं नीतीश कुमार के बयान से आहत हैं।
राहुल और प्रियंका भी प्रचार में जुटे
वहीं, प्रियंका गांधी पिछले दो दिनों से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रही हैं और राहुल गांधी भी अपना अभियान फिर से शुरू करने जा रहे हैं। दिवाली के बाद प्रधानमंत्री द्वारा 4-5 रैलियों और रोड-शो की योजना के साथ अपने अभियान को आगे बढ़ाने के साथ, भाजपा चुनाव में अपनी महिला मतदाताओं को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'वोटर लिस्ट में 13,000 नए वोटर्स...', केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप; EC से की शिकायत
Delhi Vidhan Sabha Chunav: कांग्रेस के 'हाथ' से छूट रहा 'इंडी' अलायंस, चुनावी नैया कैसे होगी पार; मुंह मोड़ रहे खेवनहार
दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल करने की मांग; केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
शिवसेना (UBT) के मुखपत्र सामना ने दिल्ली चुनाव में BJP की रणनीति पर किया कटाक्ष, लगाएं ये गंभीर आरोप
AIMIM और 'आप' में कोई अंतर नहीं, दोनों की फितरत एक; BJP नेता गौरव वल्लभ का बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited