फ्री राशन पर अडिग, नीतीश पर पुरजोर हमला...पीएम मोदी का MP Election में हल्लाबोल जारी

पीएम ने मुफ्त राशन योजना को पांच साल के लिए बढ़ाए जाने और बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के अभद्र बयान का मामला उठाते हुए महिला मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की।

मध्य प्रदेश में पीएम मोदी की रैलियां

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी की कड़ी परीक्षा होने जा रही है। कांग्रेस की कड़ी चुनौती के बीच भाजपा के मुख्य प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में अपना अभियान तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री पांच दिनों में राज्य में 10 रैलियां कर चुके हैं। बुधवार को अपनी तीन रैलियों में पीएम ने मुफ्त राशन योजना को पांच साल के लिए बढ़ाए जाने और बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के अभद्र बयान का मामला उठाते हुए महिला मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने 'सनातन' का मुद्दा भी उठाया और पीएम, शिवराज चौहान, ईडी, सीबीआई और आईटी को 'पांडव' बताने के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को भी आड़े हाथों लिया।

भाजपा को महिला मतदाताओं पर भरोसा

पार्टी मध्य प्रदेश में अपनी पकड़ बनाने के लिए महिला मतदाताओं पर भरोसा कर रही है और पीएम का अभियान भी उसी पर केंद्रित है। गुना में उन्होंने भीड़ को अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट दिखाने को कहा। उन्होंने भीड़ से कहा, अगर आप मुफ्त राशन योजना को दिसंबर से आगे पांच साल तक बढ़ाने के उनके संकल्प का समर्थन करते हैं तो फ्लैशलाइट दिखाइए।

पीएण मोदी ने कहा कि कांग्रेस उनकी घोषणा को रोकने के लिए किसी भी अदालत या चुनाव आयोग में जा सकती है, लेकिन वह पीछे नहीं हटेंगे। गुना रैली में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे पीएम का संदेश घर-घर तक ले जाएंगी।

End Of Feed