Madhya Pradesh Election: बालाघाट में डाक मतपत्र में गड़बड़ी की शिकायत, कलेक्टर को निलंबित करने की मांग
Madhya Pradesh Election: कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर उनमें हेराफेरी करने का अनाधिकृत कृत्य किया गया है।
बालाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने का आरोप लगा
Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में डाक मतपत्र की पेटी खोलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कलेक्टर को निलंबित करने की मांग की है। कांग्रेस ने एक वीडियो भी शिकायत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को सौंपा है।
ये भी पढ़ें- कौन हैं रेवंत रेड्डी? जो तेलंगाना में बने कांग्रेस का चेहरा, जानिए उनके बारे में सबकुछ
कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर उनमें हेराफेरी करने का अनाधिकृत कृत्य किया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा- "प्रदेश के बालाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये।
मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूं कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी ना होने दें।"
कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा एक वीडियो भेजकर शिकायत प्रेषित की गई है, जिसमें कलेक्टर बालाघाट द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कर्मचारियों द्वारा डाले गये पोस्टल वोट जो ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में पुलिस सुरक्षा में रखे थे, उन्हें मतगणना से पूर्व अनाधिकृत रूप से निकलवाकर कर्मचारियों को सौंप दिये गये हैं, जिसमें कर्मचारियों द्वारा मनचाही छेड़छाड़ की जा रही है।
कांग्रेस की मांग
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह और उपाध्यक्ष एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी. धनोपिया ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर उक्त संबंध में एक शिकायत सौंपी। कांग्रेस ने कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा सहित उक्त कार्य में शामिल सभी कर्मचारियों को निलंबित किये जाने की मांग की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
Delhi Election: जिस बिजवासन से कैलाश गहलोत हैं BJP उम्मीदवार, वहां पिछली बार मुश्किल से जीती थी AAP; कांग्रेस बिगाड़ सकती है समीकरण
नई दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: निर्वाचन क्षेत्र का विवरण, पिछले विजेता, अंतर और पार्टीवार उम्मीदवार से जुड़ी सभी जानकारी
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: भाजपा, कांग्रेस के बाद अब आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची; इन 40 नेताओं को मिली जगह
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited