Madhya Pradesh Election: बालाघाट में डाक मतपत्र में गड़बड़ी की शिकायत, कलेक्टर को निलंबित करने की मांग

Madhya Pradesh Election: कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर उनमें हेराफेरी करने का अनाधिकृत कृत्य किया गया है।

बालाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने का आरोप लगा

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में डाक मतपत्र की पेटी खोलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कलेक्टर को निलंबित करने की मांग की है। कांग्रेस ने एक वीडियो भी शिकायत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को सौंपा है।

कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर उनमें हेराफेरी करने का अनाधिकृत कृत्य किया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा- "प्रदेश के बालाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये।

End Of Feed