MP Chunav Result 2023 : मध्य प्रदेश में बीजेपी की जोरदार वापसी, 127 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार किया
MP Chunav Result 2023, Madhya Pradesh Election Result 2023 Hindi News, MP Chunav Natije Parinam on Election Commission of India ECI Results, eci.gov.in, eci.nic.in: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे सामने आ गए हैं और बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की है।
MP Chunav Result 2023 : मध्य प्रदेश में बीजेपी की जोरदार वापसी, 127 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार किया
MP Chunav Result 2023, Madhya Pradesh (MP) Election Result 2023 (मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2023) Hindi News Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 चुनाव नतीजे सामने आ गए हैं। भाजपा ने सत्ता में जबरदस्त वापसी की है। सभी कयासों को झुठलाते हुए शिवराज चौहान के नेतृत्व में बीजेपी में प्रचंड बहुमत हासिल किया।
MP Election Results : Check ECI Chunav Result Here
मध्यप्रदेश में भाजपा ने 127 सीट जीत बहुमत का आंकड़ा पार किया
भारतीय जनता पार्टी 127 सीट पर जीत हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पर चुकी है और जबकि 37 सीटों पर पार्टी आगे है । वहीं कांग्रेस ने अब तक 38 सीट पर जीत दर्ज की है और 27 पर आगे चल रही है। निर्वाचन आयोग ने इसकी जानकारी दी। आयोग के अनुसार भारत आदिवासी पार्टी ने भी प्रदेश में पहली बार एक सीट पर जीत दर्ज की है । आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (बुधनी), कैलाश विजयवर्गीय (इंदौर एक), केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (दिमनी), प्रहलाद पटेल (नरसिंहपुर), लोकसभा सांसद राकेश सिंह (जबलपुर पश्चिम), लोकसभा सांसद उदय प्रताप सिंह (गाडरवारा) से चुनाव जीत चुके हैं।मध्यप्रदेश में भाजपा ने 82 सीट जीतीं, 81 पर आगे
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से भाजपा के उम्मीदवार 82 सीट जीत चुके हैं जबकि 81 सीट पर आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने अब तक 20 सीट पर जीत दर्ज की है और वह 46 पर आगे चल रही है। इसके अलावा, भारत आदिवासी पार्टी ने भी प्रदेश में पहली बार जीत दर्ज कर एक सीट अपने कब्जे में कर ली है। मध्यप्रदेश की 230 सीट के लिए मतदान 17 नवंबर को हुआ था और मतगणना आज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू हुई।सपा ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पिछड़ने का ये कारण बताया
मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के पिछड़ने पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने तंज कसते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर दिए गए कमलनाथ के बयान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। सपा ने हालांकि अगले वर्ष होने वाला लोकसभा चुनाव विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के बैनर तले कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने का संकेत दिया है।मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुकाबले कांग्रेस के पिछड़ने पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह यादव 'काका' ने 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने सपा प्रमुख के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया। कमलनाथ ने चार बार सांसद और उप्र के मुख्यमंत्री रह चुके सपा प्रमुख को 'अखिलेश-वखिलेश' कहा, जिससे मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि जहां भी चुनाव हुए वहां का बहुजन वर्ग और पिछड़े वर्ग के लोग आहत हुए और उसका दुष्प्रभाव नतीजों पर पड़ा।साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, यह हिंदुओं का देश है और रहेगा
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, 'पीएम मोदी पूरे देश के दिलों में हैं। वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लोगों के दिलों में हैं। यह हिंदुओं का देश है और रहेगा और भाजपा धर्म के साथ खड़ी है।स्मृति ईरानी बोलीं, मोदी विकास की गारंटी
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता स्मृति ईरानी ने कहा, नरेंद्र मोदी की गारंटी विकास की है। लोगों ने उनकी गारंटी पर जो भरोसा जताया, बीजेपी कार्यकर्ता होने के नाते हम उनके आभारी हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साफ कहा था कि मोदी मैजिक परिणाम देगा और आज के नतीजे उसी का प्रतीक हैं।भाजपा सरकार बनाने की राह पर, सत्तारूढ़ दल के कई मंत्री मतगणना में पीछे
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर प्रतीत हो रही है लेकिन निवर्तमान सरकार के कई मंत्री पीछे चल रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा (दतिया), अरविंद भदौरिया (अटेर), मोहन यादव (उज्जैन दक्षिण), विश्वास सारंग (नरेला), महेंद्र सिंह सिसोदिया (बमोरी) और राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव (बदनावर) सहित कई मंत्री मतगणना में पीछे हैं। आंकडों के अनुसार नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 2243 वोट से पीछे हैं। अरविंद भदौरिया कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे से 6170 वोट से पीछे हैं। दत्तीगांव कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह शेखावत से 3195 वोट से पीछे हैं। मोहन यादव कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव से 2025 वोट से पीछे हैं। महेंद्र सिंह सिसोदिया कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि अग्रवाल से 16215 वोट से पीछे हैं। विश्वास सारंग कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला से 1049 वोट से पीछे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश की 230 सीट में से 161 सीट पर भाजपा आगे है, जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर आगे है।दिग्गजों की सीटों का रुझान
दतिया से नरोत्तम मिश्रा 2243 मतों से पीछे।बुधनी से शिवराज सिंह चौहान 7वें राउंड में 44995 वोटों से आगे।छिंदवाड़ा से सीएम कमलनाथ 7वें राउंड में 13616 वोटों से आगे।दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर 4568 वोटों से आगे।नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल 6923 वोटों से आगे।निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे, सातवें राउंड में 11196 मतों से पीछे।इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय चौथे राउंड में 19940 वोटों से आगे।सीधी से बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक दूसरे राउंड में 2838 वोटों से आगे।सतना से सांसद गणेश सिंह 1004 वोटों से आगे।जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह सातवें राउंड में 16275 वोटों से आगे।MP Chunav Result LIVE: पीएम मोदी शाम को पहुंचेंगे पार्टी मुख्यालय
विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को पार्टी मुख्यालय पहुंच सकते हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, चुनावी नतीजे पार्टी के पक्ष में आने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाने एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता को भी धन्यवाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 6:30 बजे के बाद पार्टी मुख्यालय पहुंच सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनता को संबोधित भी कर सकते हैं।MP Chunav Result LIVE: अश्विनी वैष्णव बोले, मोदी के मन में मध्य प्रदेश है
भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, भाजपा की प्रचंड विजय हुई है। मध्य प्रदेश के मन में मोदी हैं, मोदी के मन में मध्य प्रदेश है। 18 सालों तक प्रदेश में हमारी सरकार रही और अच्छा काम हुआ। जितना अच्छा काम शिवराज सिंह चौहान ने किया, उतना ही अच्छा काम डबल इंजन की सरकार ने किया है। उसका आशीर्वाद आज जनता ने दिया है।MP Chunav Result LIVE: पांचवा राउंड- राऊ विधानसभा
भाजपा प्रत्याशी - मधु वर्मा - 36116 वोट कांग्रेस प्रत्याशी - जीतू पटवारी - 21100 वोट, कांग्रेस प्रत्यासी जीतू पटवारी - 15016 मतों से पीछेMP Chunav Result LIVE: नरोत्तम मिश्रा पीछे
दतिया से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती 1182 वोटो से आगे चल रहे हैं भाजपा के नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं।इंदौर - दूसरा राउंड
भाजपा प्रत्याशी - कैलाश विजयवर्गीय - 17006 वोटकांग्रेस प्रत्याशी - संजय शुक्ला - 8420 वोट बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय 8586 मतों से आगेMP Chunav Result LIVE: रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत
मध्य प्रदेश में बीजेपी को रुझानों में प्रचंड बहुमत। 150 सीटों पर आगे। कांग्रेस 74 सीटों पर आगे।MP Chunav Result LIVE: शिवराज बोले, जनता जनार्दन की जय
सीएम शिवराज ने कहा- जनता जनार्दन की जय। बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को बधाई।प्रद्युमन सिंह तोमर आगे
ग्वालियर 15 विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर 2613 मतों से आगे चल रहे हैं। ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी माया सिंह भी तकरीबन 1006 मतों से आगे चल रही हैं। ग्वालियर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी नारायण कुशवाहा कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक से 1500 वोट से आगे। भितरवार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह राठौड़ 1982 वोट से आगे।केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आगे
एमपी में निवास विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 5500 वोट से आगे।शिवराज चौहान बुधनी से आगे
बुधनी में सीएम शिवराज चौहान 13 हजार वोटों से आगे। रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया। 130 सीटों के पार पहुंचा बीजेपी का आंकड़ा।सिंधिया बोले, बीजेपी को मिलेगा संपूर्ण बहुमत
मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के साथ रहेगा और समूचे मध्य प्रदेश की जनता को मैं नमन करता हूं और अभी रुझान आ रहे हैं अंतिम नतीजे तक हम लोग इंतजार करें। बहुमत नहीं बल्कि संपूर्ण बहुमत के साथ हमें जनता का साथ मिला है। जनता का प्रेम, कल्याणकारी योजनाएं इन सभी के आधार पर हमारा जनता के साथ एक व्यक्तिगत और हृदय का संबंध बना है। हमारी सुशासन की सरकार रही, यही कारण है। दिग्विजय सिंह के बयानों पर कहा, उनकी बद्दुआओं का मैं स्वागत करता हूं। मैं अपनी तरफ से और अपने दिल की गहराइयों से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।शिवराज बोले, बीजेपी की बनेगी सरकार
मध्य प्रदेश में बीजेपी 135 सीटों पर आगे। सीएम शिवराज ने कहा- प्रदेश में बीजेपी की बनेगी सरकार।कमलनाथ पीछे चल रहे हैं
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कमलनाथ पीछे चल रहे हैं।MP Chunav Result 2023 LIVE: छिंदवाड़ा में कमलनाथ आगे
छिंदवाड़ा में शुरुआती रुझानों में पहले राउंड में 7 सीट में से 5 में कांग्रेस और दो में भाजपा को बढ़त। छिंदवाड़ा विधानसभा से कमलनाथ आगे। सौंसर और जुन्नारदेव सीट में भाजपा आगे। प्रथम चरण के परिणामो की घोषणा होना बाकी।बीजेपी- 118, कांग्रेस - 93 (रुझान)
रुझानों में बीजेपी 118 सीटों पर आगे, कांग्रेस 93 सीटों पर आगेकमलनाथ बोले, हम आराम से जीतेंगे
भोपाल: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा, मैंने रुझान नहीं देखे हैं, मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है कि वे अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे...सीटों की संख्या मत गिनिए. हम आराम से जीतेंगे।एमपी का ताजा रुझान
बीजेपी- 65कांग्रेस - 56अब तक के रुझान
बीजेपी- 51कांग्रेस - 49बुधनी सीट से शिवराज चौहान आगे
एमपी की बुधनी सीट से सीएम शिवराज चौहान आगे। चौहान ने राज्य में बीजेपी सरकार बनने का दावा किया है।एमपी का रुझान (डाक मतपत्र गिनती)
कांग्रेस - 42 बीजेपी - 45अभी सिर्फ पोस्टल बैलेट की गिनती
अभी सिर्फ पोस्टल बैलेट की हो रही है गिनती। 8.30 बजे से ईवीएम मतों की गिनती होगी।आने लगे रुझान
कांग्रेस 8 सीटों पर आगे, बीजेपी 5 सीटों पर आगे।मध्य प्रदेश में पहली सीट पर बीजेपी रुझान में आगे
मतगणना हुई शुरू। मध्य प्रदेश में पहली सीट पर बीजेपी रुझान में आगे।हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited