कांग्रेस को वोट देने का मतलब 'बाबर' और 'औरंगजेब' को विटामिन देना... बोले हिमंता बिस्वा

MP Elections: असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, कांग्रेस अगर जीतती है तो बाबर और औरंगजेब का अत्याचार पूरे भारत में हमारे लोगों पर शुरू हो जाएगा। कांग्रेस कर्नाटक में जीत गई और इसके बाद बाबर और औरंगजेब को कहां से मिल गई पता नहीं, लेकिन वहां अराजकता शुरू हो गई।

हिमंता बिस्वा सरमा

MP Elections: मध्य प्रदेश के खंडवा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस को गलती से भी वोट मत दीजिए। कांग्रेस को वोट देने का मतलब है कि देश में 'बाबरों' को बढ़ावा देना। उन्होंने आगे कहा, जब कांग्रेस को वोट मिलते हैं तो 'औरंगजेब' को विटामिन मिलता है।

असम सीएम ने कहा, कांग्रेस अगर जीतती है तो बाबर और औरंगजेब का अत्याचार पूरे भारत में हमारे लोगों पर शुरू हो जाएगा। उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में जीत गई और इसके बाद बाबर और औरंगजेब को कहां से मिल गई पता नहीं, लेकिन वहां अराजकता शुरू हो गई। उन्होंने कहा, कांग्रेस जीतती है तो उनके अत्याचार तुरंत शुरू हो जाते हैं। यही उनकी राजनीति है।

चुनाव के समय जो हिंदू हो जाते उनकी बात छोड़ दीजिए

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, जो लोग चुनाव के समय हिंदू बन जाते हैं, उनकी बात छोड़ दीजिए। आज कमलनाथ भगवान हनुमान की तस्वीर वाला जन्मदिन का केक काटते हैं और फिर इसे ब्लेड से काट देते हैं। आप कहते हैं कि आप हनुमान भक्त हैं। यदि आप वास्तव में हैं, तो आप हनुमान मंदिर में जा सकते हैं और पूजा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में एक महादेव सट्टेबाजी ऐप लॉन्च किया जहां करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ। वे 'भूपेश' ऐप, 'हिमंत' ऐप बना सकते थे, उन्होंने महादेव का नाम क्यों इस्तेमाल किया? एक ऐप में महादेव लाता है, दूसरा केक पर हनुमानजी लाता है।

End Of Feed