MP Lok Sabha Chunav Phase 1 : एमपी की इन 6 सीटों पर पहले चरण का कल होगा मतदान, वोटिंग से पहले जान लें सभी उम्मीदवारों के नाम
Lok Sabha Chunav Phase 1 : देश में 18 वीं लोकसभा के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को मतदान होना है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश की 29 में से 6 सीटों पर भी वोटिंग होनी है। तो आइये जानते हैं कि पहले चरण के लिए कौन-कौन से उम्मीदवार मैदान में हैं?
MP वोटिंग
Lok Sabha Chunav Phase 1 : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। देशभर के 21 राज्यों की 102 सीटों पर पहले चरण का महा मुकाबला है। इतनी सीटों के लिए 1625 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से 134 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। उधर, मध्य प्रदेश में भी अन्य राज्यों की तरह पहले चरण के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार थम गया था। शुक्रवार को पहले चरण में 6 सीटों के लिए होने जा रहे मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां गुरुवार शाम तक बूथ पर पहुंच जाएंगी। जिन क्षेत्रों में चुनाव होना है, वहां पर शांति है। अब कोई प्रत्याशी जनसभा या रैली नहीं निकाल सकेंगे। हालांकि, घर-घर जाकर वोट मांगने की इजाजत है। प्रथम चरण में विंध्य की जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीधी और शहडोल सीट पर विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच चुनावी संघर्ष है। राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही देखा जा रहा है।
इतने बजे तक पड़ेंगे वोट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक, मध्य प्रदेश के पहले चरण की सभी 6 सीटों पर शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। जानकारी के मुताबिक, वोटिंग शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
ये भी पढ़ें -Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting Bihar: जानिए कौन हैं जमुई, गया, औरंगाबाद और नवादा सीट के प्रमुख उम्मीदवार
एमपी लोकसभा चुनाव
ये भी पढ़ें - वोटर लिस्ट में तो नाम है, लेकिन वोटर कार्ड नहीं है तो इन डॉक्यूमेंट्स से कर सकते हैं मतदान
कांग्रेस के लिए सम्मान का चुनाव
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस के मौजूदा सांसद नकुल नाथ और बीजेपी उम्मीदवार के बीच महा मुकाबला है। नकुल नाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे हैं, जिन्हें पार्टी ने दोबारा टिकट दिया है। वहीं, नकुल नाथ को सीधी टक्कर देने के लिए बीजेपी ने जिलाध्यक्ष बंटी साहू को मैदान में उतारा है। लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ पर सेंध लगाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस सीट पर सीएम मोहन यादव के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।
मंडला सीट पर दिलचस्प मुकाबला
मंडला लोकसभा सीट पर इस बार काफी दिलचस्प मुकाबला है। यहां से बीजेपी ने मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को मैदान में उतारा है। उधर, कांग्रेस ने ओंकार सिंह मकराम को टिकट दिया है। भाजपा को डर सता रहा है कि 2023 में फग्गन सिंह मंडला जिले की निवास सीट से विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। फिर भी उन्हें टिकट दिया है। खुद भाजपा को इस सीट पर डांवाडोल नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें - बारामती का संग्राम: नामांकन से पहले पति अजित पवार संग मंदिर पहुंचीं सुनेत्रा पवार, सुप्रिया सुले से है मुकाबला
मौजूदा सांसद का बीजेपी ने काटा टिकट
बालाघाट सिवनी लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद ढाल सिंह बधेन का टिकट काटकर महिला पार्षद भारती पारधी को टिकट दिया है। भारती पारधी पवार समाज से ताल्लुक रखती हैं। बालाघाट सिवनी में इस समाज का बाहुल्य है। उनके खिलाफ कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह को मैदान में उतारा है।
बीजेपी का पलड़ा भारी!
शहडोल लोकसभा सीट जनजातीय वर्ग के लिए आरक्षित है। 2023 के विधानसभा चुनाव में इस लोकसभा सीट क्षेत्र की 8 में से 7 सीटें बीजेपी के खाते में गईं थी। इस सीट पर सिटिंग सांसद हिमाद्री सिंह को बीजेपी ने पुन: टिकट दिया है। उनके सामने पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस विधायक बुंदेलाल सिंह मार्को हैं, जिनको पार्टी ने टिकट दिया है। यहां भी चुनाव काफी दिलचस्प माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने किया रोड शो
वहीं, जबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस दोनों ने नए प्रत्याशियों पर दांव खेला है। बीजेपी ने आशीष दुबे को टिकट दिया है। वहीं, कांग्रेस ने दिनेश यादव को प्रत्याशी बनाया है। यहां लड़ाई काफी दिलचस्प मानी जा रही है। क्योंकि, आशीष दुबे के पक्ष में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो कर चुकें हैं, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पार्टी का कोई शीर्ष नेता चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंचा है।
सीधी लोकसभा सीट पर सीधा मुकाबला
सीधी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने राजेंद्र मिश्र को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक कमलेश्वर पटेल पर दांव खेला है। कमलेश्वर पटेल ओबीसी समुदाय से आते हैं, जबकि डॉ. राजेंद्र मिश्रा सामान्य वर्ग से आते हैं। यहां मुकाबला काफी दिलचस्प है। माना जा रहा है कि यहां से निर्दलीय प्रत्याशी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी भाजपा का गुणा गणित बिगाड़ सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited