MP Lok Sabha Election 2024 Phase Wise Voting Date: मध्य प्रदेश में 4 चरणों में पड़ेंगे वोट, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase Wise Voting Date: पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि 28 मार्च है। उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल, नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल तक होगी।

मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं।

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase Wise Voting Date: मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होगा। मध्य प्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 16 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 7 मई और चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। पहले चरण में लोकसभा की छह सीटों, दूसरे चरण में सात सीटों, तीसरे और चौथे चरण में आठ-आठ सीटों पर मतदान होगा। इन सभी सीटों के चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे। राज्य में मुख्य चुनाव मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है।

मध्य प्रदेश में पहले चरण का चुनाव , 19 अप्रैल

मध्य प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि 20 मार्च है। नामांकन 27 मार्च 2024 तक दाखिल किया जा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच- 28 मार्च को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि- 30 मार्च 2024 है। मतदान की तारीख- 19 अप्रैल और मतगणना 4 जून को है।

एमपी में दूसरे चरण का चुनाव, 26 अप्रैल

मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीटों पर मतदान होगा। नोटिफिकेशन की तारीख- 28 मार्च 2024। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 4 अप्रैल 2024। नामांकन पत्रों की जांच- 5 अप्रैल 2024। नाम वापसी की अंतिम तिथि- 8 अप्रैल 2024। मतदान की तारीख- 26 अप्रैल 2024 और मतों की गिनती 4 जून को होगी।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed