MP Lok Sabha Election 2024 Schedule: एमपी में BJP को इस बार कितनी चुनौती दे पाएगी कांग्रेस, 4 चरण में है वोटिंग
Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Schedule, Voting Phase in Hindi: मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए अधिसूचना 20 मार्च, दूसरे चरण के लिए 28 मार्च, तीसरे चरण के लिए अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी।
मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं।
Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Schedule, Voting Phase List in Hindi: मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों के लिए इस बार चार चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को राज्य की छह सीटों, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीटों, तीसरे चरण में सात मई को आठ सीटों और चौथे चरण में 13 मई को आठ सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण के लिए अधिसूचना 20 मार्च, दूसरे चरण के लिए 28 मार्च, तीसरे चरण के लिए अधिसूचना 12 अप्रैल और चौथे चरण के लिए अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी होगी। मतों की गिनती 4 जून को होगी और इसी दिन सभी 29 सीटों के चुनाव नतीजे आएंगे। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां की 28 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि कांग्रेस के खाते में केवल एक सीट छिंदवाड़ा आई।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव: पहले चरण (19 अप्रैल) को इन 6 सीटों पर मतदान
सिधी -(Sidhi Loksabha Chunav Date)
शहडोल (Shahdol Loksabha Chunav Date)
जबलपुर (JbalpurLoksabha Chunav Date)
मंडला (Mandla Loksabha Chunav Date)
बालाघाट (BalaghatLoksabha Chunav Date)
छिंदवाड़ा (Chhindwada Loksabha chunav date)
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव: दूसरा चरण, 26 अप्रैल
टीकमगढ़ (Tikamgarh Loksabha Chunav Date)
दमोह (Damoh Loksabha Chunav Date)
खजुराहो (Khajuraho Loksabha Chunav Date)
सतना (Satna Loksabha Chunav Date)
रीवा (Rewa Loksabha Chunav Date)
हौशंगाबाद (Hoshangabad Loksabha Chunav Date)
बैतूल (Betul Loksabha Chunav Date)
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव: तीसरा चरण, 7 मईमुरैना (Morena Loksabha Chunav Date)
भिंड (Bhind Loksabha Chunav Date)
ग्वालियर (GwaliorLoksabha Chunav Date)
गुना (Guna Loksabha Chunav Date)
सागर (Sagar Loksabha Chunav Date)
विदिशा (Vidisha Loksabha Chunav Date)
भोपाल (Bhopal Loksabha Chunav Date)
राजगढ़ (Rajgarh Loksabha Chunav Date)
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव: चौथा चरण, 13 मईदेवास (Dewas Loksabha Chunav Date)
उज्जैन (Ujjain Loksabha Chunav Date)
मंदसौर (Mandsour Loksabha Chunav Date)
रतलाम (Ratlam Loksabha Chunav Date)
धार (Dhar Loksabha Chunav Date)
इंदौर (Indore Loksabha Chunav Date)
खरगौन (Khargone Loksabha Chunav Date)
खंडवा (Khandwa Loksabha Chunav Date)
Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase Wise Voting Date
Punjab Lok Sabha Election 2024 Schedule
Haryana Lok Sabha Election 2024 Phase Wise Voting Date
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase Wise Voting Date
Lok Sabha Election 2024 Schedule Live
नोएडा , गाजियाबाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
Loksabha Election Date: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
मध्य प्रदेश में पहले चरण का चुनाव , 19 अप्रैल
मध्य प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि 20 मार्च है। नामांकन 27 मार्च 2024 तक दाखिल किया जा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच- 28 मार्च को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि- 30 मार्च 2024 है। मतदान की तारीख- 19 अप्रैल और मतगणना 4 जून को है।
एमपी में दूसरे चरण का चुनाव, 26 अप्रैल
मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीटों पर मतदान होगा। नोटिफिकेशन की तारीख- 28 मार्च 2024। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 4 अप्रैल 2024। नामांकन पत्रों की जांच- 5 अप्रैल 2024। नाम वापसी की अंतिम तिथि- 8 अप्रैल 2024। मतदान की तारीख- 26 अप्रैल 2024 और मतों की गिनती 4 जून को होगी।
मध्य प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव, 7 मई
तीसरे चरण में एमपी में 7 मई को 8 सीटों पर मतदान होगा। नोटिफिकेशन की तारीख- 12 अप्रैल 2024। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 19 अप्रैल 2024। नामांकन पत्रों की जांच- 20 अप्रैल 2024 नाम वापसी की अंतिम तिथि- 22 अप्रैल 2024। मतदान की तारीख- 7 मई 2024। मतों की गिनती- 4 जून 2024
मध्य प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव, 13 मई
मध्य प्रदेश में 13 मई को 8 सीटों पर मतदान होगा। नोटिफिकेशन की तारीख- 18 अप्रैल और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 25 अप्रैल 2024 है। नामांकन पत्रों की जांच- 26 अप्रैल 2024 को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि- 29 अप्रैल 2024 है। मतों की गिनती 4 जून 2024 को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Chacha vs Bhatija: शरद पवार से बदला लेंगे अजित पवार? रूझानों में देखें चाचा या भतीजा, कौन आगे
Assam, West Bengal By-Election 2024 Result Live: असम में कौन मारेगा बाजी, पश्चिम बंगाल में किसका बजेगा डंका? देखें उपचुनाव के नतीजों से जुड़ा हर अपडेट; सबसे पहले
Bhawanathpur Election Result 2024 Live: झारखंड में भवनाथपुर विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Jharkhand Bhawanathpur Chunav result eci.gov.in Jharkhand 2024 की हर अपडेट्स
Garhwa Election Result 2024 Live: झारखंड में गढ़वा विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Jharkhand Garhwa Chunav result eci.gov.in Jharkhand 2024 की हर अपडेट्स
Hussainabad Election Result 2024 Live: कौन जीतेगा हुसैनाबाद का किला? जानिए Jharkhand Hussainabad Chunav result eci.gov.in Jharkhand 2024 की हर अपडेट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited