होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Datia Seat: दतिया सीट पर नरोत्तम मिश्रा-राजेंद्र फिर आमने-सामने, क्या चौथी बार बाजी मारेंगे BJP के दिग्गज?

Madhya Pradesh Narottam Mishra Datia Election 2023 Profile, Net Worth, Party Name : भाजपा ने लगातार चौथी बार मिश्रा को दतिया सीट से उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने पहले इस सीट के लिए भाजपा से बगावत कर आए अवधेश नायक को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन बाद में इस सीट पर भारती को टिकट दिया।

Madhya Pradesh Narottam Mishra Datia seatMadhya Pradesh Narottam Mishra Datia seatMadhya Pradesh Narottam Mishra Datia seat

चंबल क्षेत्र की दतिया सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं नरोत्तम मिश्रा।

Madhya Pradesh Narottam Mishra Datia Election 2023 Profile:मध्य प्रदेश की दतिया सीट से भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा से एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। शिवराज सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा फायरब्रांड नेता माने जाते हैं। मिश्रा की वजह से दतिया सीट हाई प्रोफाइल सीट बन गई है। इस सीट के चुनाव नतीजों पर सबकी नजर बनी हुई है। इस सीट पर मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र भारती से है। बीते 2018 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर मिश्रा और भारती के बीच करीबी मुकाबला हुआ था। मिश्रा ने करीब ढाई हजार वोटों से इस सीट पर जीत दर्ज की।

दतिया सीट पर मिश्रा चौथी बार उम्मीदवार

भाजपा ने लगातार चौथी बार मिश्रा को दतिया सीट से उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने पहले इस सीट के लिए भाजपा से बगावत कर आए अवधेश नायक को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन बाद में इस सीट पर भारती को टिकट दिया। पिछले विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो इस सीट पर मिश्रा को 72209 वोट मिले थे जबकि राजेंद्र को 69553 वोट मिले। इस बार भी दोनों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है।

पिछली बार इस सीट पर थे 10 उम्मीदवार

पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। तीसरे स्थान पर जेएपी के अजाद खान थे। भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को छोड़कर बाकी अन्य उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। पिछले तीन चुनावों में भारती और मिश्रा के बीच टक्कर हुई है और तीनों बार मिश्रा ने जीत दर्ज की।

End Of Feed