मध्य प्रदेश: ईवीएम और कर्मचारियों को ले जा रही बस जलकर हुई राख, लोगों ने जलती बस से कूद कर बचाई जान

बैतूल के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के गौला गांव के पास मंगलवार रात छह मतदान केंद्रों से दल को लेकर बैतूल लौट रही बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने बस को रोक दिया और मतदान दल ने जैसे-तैसे बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

Bus fire

मतदानकर्मियों को ले जा रही बस में लगी आग

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बैतूल में लोकसभा का चुनाव कराकर वापस आ रहे मतदान दल की बस में आग लग गई। जलती बस से मतदान कर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। बस में 6 मतदान दल के लगभग 45 कर्मचारी सवार थे। कई कर्मचारियों का सामान भी जलकर राख हो गया। सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। बस धूं-धूं कर जलने के बाद राख हो गई। 6 पोलिंग की मशीनों में से दो सुरक्षित हैं, बाकी चार मशीनों की अलग-अलग सामग्री जल गई। निर्वाचन आयोग को जानकारी भेजी गई है।

बस में अचानक आग लग गई

बैतूल के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के गौला गांव के पास मंगलवार रात छह मतदान केंद्रों से दल को लेकर बैतूल लौट रही बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने बस को रोक दिया और मतदान दल ने जैसे-तैसे बस से कूदकर अपनी जान बचाई। बस में आग लगने की सूचना मिलने पर मुलताई और बैतूल से दमकल वाहन मौके पर रवाना किए गए। कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में बताया गया है कि बस के गियर बॉक्स में अचानक आग लगी। आग भड़कते ही सभी कर्मचारी जैसे-तैसे जान बचाकर बाहर निकले।

ईवीएम मशीन और मतदान सामग्री थी

मतदान समाप्त होने के बाद कैपिटल रोडवेज की बस क्रमांक एमपी 28 पी 9248 में मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूडर रैयत, 277 गेहूंबारसा, 278 गेहूं बारसा क्रमांक 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल केंद्रों के 39 मतदान कर्मी सहित ईवीएम मशीन और मतदान सामग्री लेकर बैतूल आ रही थी। दो मतदान केंद्रों की सामग्री पूरी तरह से सुरक्षित है। चार केंद्रों की अलग अलग सामग्री जल गई है। बस से कूदने के कारण कुछ कर्मचारियों को आंशिक चोट आई हैं। सभी को दूसरे वाहन से सुरक्षित बैतूल लाया गया।

कारणों की जांच जारी

घटना की जांच कर रहे मुलताई एसडीओपी एसपी सिंह का कहना है कि मुलताई विधानसभा मतदान केंद्र के अंतर्गत सेक्टर 23, जिसमे मासोद चौकी के अंतर्गत रजापुर, डोंडर, गेंहुबारसा, कुंदार रैयत और चिकलिमाल इन मतदान केंद्रों की पार्टियां बस नंबर एमपी 28 पी 9248 से मतदान केंद्रों पर गई थीं। मतदान संपन्न होने के बाद ये 6 पार्टियां बस से बिसनूर ससुन्द्रा मार्ग के आ रहीं थी। तभी रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच बस में ड्राइवर साइड से आग लग गी। बस में सवार ईवीएम पार्टी सहित 39 लोग बस में मौजूद मतदान सामग्री बाहर निकालने लगे। आग के कारण बस और बस में मौजूद कुछ चुनाव सामग्री क्षतिग्रस्त हुई है। प्रथम दृष्टया आगजनी का मामला साईखेड़ा थाने में दर्ज किया गया है। आग लगने के पीछे के कारणों का पता किया जा रहा है। अब इस मामले के सभी पहलुओं पर जांच होगी।

मशीनें और मतदान सामग्री हुई खाक

बस में आ रहे पीठासीन अधिकारी मुन्नालाल का कहना है कि एक बस में 6 मतदान दल के सदस्य आ रहे थे, तभी बस में सामने आग लग गई। किसी तरह खिड़कियों से कूद कर हमने हमारी जान बचाई। कई लोगों की मशीन जल गई और कई के बैग भी जल गए। 6 दल थे जिनमें एक दल के पास तीन-तीन मशीन थीं बीयू, सीयू और पीपीयू | मेरा वीवीपैट और एक बोरी जली। बस के बोनट में आग लगी थी।

निर्वाचन आयोग को भेजी गई रिपोर्ट

घटना को लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का कहना है कि मतदान दल सुरक्षित हैं और दो मतदान केंद्रों की मशीनें पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बची हुई चार मशीनों में किसी में वीवीपैट जला है, किसी में सीयू जला है और किसी का बीयू जला है। बस में तेजी से आग लगने के कारण लोग खुद को बचाने के लिए भाग रहे थे तभी ये सामान अंदर रह गया। निर्वाचन आयोग और सीईओ निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश को रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं। ऑब्जर्वर को भी रिपोर्ट किया है। रिपोर्ट आने के बाद 4 मतदान केंद्रों के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited