होमलाइव टीवी फोटोजअगली
खबर

Maharajganj Seat, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की डेट, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की तारीख

Maharajganj Lok Sabha seat: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक महाराजगंज सीट भी है। यहां पर अभी बीजेपी की सत्ता काबिज है। महाराजगंज सीट पर प्रमुख उम्मीदवार कौन है, यहां पर इलेक्शन किस दिन होंगे और मतगणना कब होगी, आइए जानते हैं।

Maharajganj Loksabha SeatMaharajganj Loksabha SeatMaharajganj Loksabha Seat

महाराजगंज लोकसभा सीट

Maharajganj Lok Sabha Polling Date: महाराजगंज लोकसभा सीट यूपी की 80 सीटों में से एक है। इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण में मतदान होंगे। अब तक छह चरण के लिए मतदान पूरे हो चुके हैं। महाराजगंज को गोरखपुर से काटकर 2 अक्टूबर 1989 को जिला बनाया गया था। यह क्षेत्र इंडो-नेपाल बॉर्डर के करीब स्थित है। महाराजगंज सीट पर अभी बीजेपी की सत्ता काबिज है। यहां के मौजूदा सांसद पंकज चौधरी हैं। वे इस सीट पर छह बार सांसद रह चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने कुर्मी बिरादरी के उम्मीदवार पर दांव लगाया है। बीएसपी ने यहां मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में कुर्मी, पटनवार और सैधवार वोटर्स की संख्या अच्छी है। लेकिन कांग्रेस के कुर्मी कार्ड खेलने से बीजेपी के परंपरागत वोट बैंक में बंटवारा हो सकता हैं।

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तारीख (Maharajganj Lok Sabha election polling date)

उत्तर प्रदेश की महाराजंगज लोकसभा सीट पर मतदान सातवें चरण में होंगे। 1 जून को इस क्षेत्र के लोग अपने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट देंगे और तमाम प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में मतगणना की तारीख (Maharajganj Lok Sabha election result date)

यूपी की महाराजगंज लोकसभा सीट पर मतों की गिनती 4 जून को होगी। इस दिन देश की सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना होगी और रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Top 5 Mehndi Design Republic Day 2025: भारत के गणतंत्र दिवस पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगी ऐसी सिंपल मेहंदी, देखें रिपब्लिक डे की ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स

Republic Day Simple Rangoli Design: गणतंत्र दिवस पर Kolam Rangoli तो फूलों वाली रंगोली से सजाएं घर और दफ्तर, देखें रिपब्लिक डे की सिंपल रंगोली डिजाइन, देशभक्ति से भर जाएगा मन

Top 5 Republic Day 2025 Rangoli Designs: गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर बनाएं ये 5 रंगोली डिजाइन, देशभक्ति के रंग में रंगेगा आंगन, देखें लेटेस्ट, सिंपल और Easy Rangoli Photo

Australian Open 2025: मैडिसन कीज बनीं ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, तोड़ा एरिना सबालेंका का खिताबी हैट्रिक का सपना

Gantantra Diwas Par Shapath, भारत मेरा देश है प्रतिज्ञा: हम सब भारतवासी भाई-बहन है.. क्या है गणतंत्र दिवस की प्रतिज्ञा? चंद लाइन्स में लिखित है देश सेवा की कसम, जानें National Pledge Lyrics हिंदी में