Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आई कांग्रेस की चौथी लिस्ट, 14 प्रत्याशियों के नाम घोषित
maharashtra election Congress list: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की चौथी लिस्ट सामने आई है, 14 प्रत्याशियों के नाम इसमें हैं।
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 14 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं
maharashtra election Congress list: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 14 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं, गौर हो कि कांग्रेस ने अब तक अपने चार लिस्ट में कुल 99 उम्मीदवारों की घोषणा की है, इस लिस्ट के मुताबिक अंधेरी वेस्ट से अपने पहले घोषणा किए उम्मीदवार सचिन सावंत को बदलकर अशोक जाधव को उम्मीदवारी दी है।
गौर हो कि सचिन सावंत ने अंधेरी वेस्ट की उम्मीदवारी लेने से इनकार किया था क्योंकि उन्होंने बांद्रा ईस्ट सीट को लेकर इच्छा जताई थी, अशोक जाधव पूर्व विधायक हैं और पहले भी अंधेरी पश्चिम से अमित साटम के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं।
गौर हो कि कांग्रेस की इससे पहले तीन लिस्ट आ चुकी हैं कांग्रेस की पहली लिस्ट में 48 तो दूसरी में 23 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था वहीं तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी।
ये भी पढ़ें-हरियाणा चुनाव नतीजे के बाद कांग्रेस ने पार्टी सर्वे को नकारा, टिकट देने में इन बातों का भी रखेगी ख्याल
आमलनेर से डॉ. अनिल नाथू शिंदे, उमरेड से संजय नारायण मेश्रम
इस चौथी लिस्ट के मुताबिक अरमोरी से रामदास मसराम, चंद्रापुर से प्रविन नानाजी पडवेकर, आमलनेर से डॉ. अनिल नाथू शिंदे, उमरेड से संजय नारायण मेश्रम, बल्लरपुर से संतोष सिंह चंद्र सिंह रावत, वरोरा से प्रविन सुरेश काकडे और नांदेड नॉर्थ से अब्दुल सत्तार अब्दुल गफ्फूर को टिकट दिया है।
अंधेरी वेस्ट से अशोक जाधव, शिवाजीनगर से दत्तात्रेय बहिरात
अंधेरी वेस्ट से अशोक जाधव, शिवाजीनगर से दत्तात्रेय बहिरात, नालासोपारा से संदीप पांडे,पुणे कैंट से रमेश आनंद राव भगवे, शोलापुर साउथ से दिलीप ब्रह्मदेव माने को उम्मीदवार बनाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited