Maharashtra Election: महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर 'विभाजनकारी चाल' को लेकर साधा निशाना-Video

अकोला में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर संविधान का इस्तेमाल केवल अपने राजनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए करने का आरोप लगाया

महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चुनावी राज्य महाराष्ट्र में कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए उस पर संविधान का अपमान करने, जाति के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश करने और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया, विदर्भ क्षेत्र के अकोला जिले में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर संविधान का इस्तेमाल केवल अपने राजनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के लोग 'भारत का संविधान' लिखी एक लाल किताब दिखा रहे हैं, जिसके अंदर खाली पन्ने हैं। यह डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति उनकी अवमानना और नफरत का प्रमाण है। पूरा देश उनकी राजनीतिक चाल से स्तब्ध है।'

कांग्रेस ने हाल के चुनावों को संविधान की रक्षा की लड़ाई के रूप में पेश किया है, जिसके नेता राहुल गांधी विभिन्न रैलियों में संविधान की एक प्रति लेकर घूम रहे हैं। हालांकि, इस सप्ताह की शुरुआत में एक राजनीतिक विवाद तब शुरू हुआ जब भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने एक खाली किताब बांटी जिस पर 'भारत का संविधान' लिखा हुआ था, जिसे विपक्षी पार्टी ने खारिज कर दिया।

End Of Feed