Maharashtra Election 2024 Voting Updates: महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, 58.22% हुई कुल वोटिंग; जानें वोटिंग से जुड़ा हर अपडेट सबसे पहले
Maharashtra Assembly Election 2024 (महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव वोटिंग) Voting Updates: महाराष्ट्र में इस साल 4,136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में 3,239 उम्मीदवार मैदान में थे। इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं। 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
Maharashtra Election 2024 Voting Live: Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Voting Updates, Maharashtra Election Voting Percantage Today, महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2024 का वोट प्रतिशत
Maharashtra Election 2024 (महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव वोटिंग) Voting Updates: महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज मतदान हो रहा है। इस चुनाव में जहां सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में शानदार वापसी की उम्मीद है। महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे समाप्त होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी
- दोपहर 1 बजे तक 32.18% मतदान दर्ज किया गया
- महायुति और एमवीए के बीच मुख्य मुकाबला
- 23 नवंबर को होगी विधानसभा चुनाव की मतगणना
- कुल 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज
- महाराष्ट्र में कुल 1,00,186 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग
Watch Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024 Exit Poll Result Streaming: Here
Jharkhand Election 2024 Voting Updates
मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ किया मतदान
#WATCH | Mumbai: Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani, his sons Anant Ambani and Akash Ambani, and daughter-in-law Shloka Mehta leave after casting their vote for the #MaharashtraElections2024. pic.twitter.com/gFEeRoYCnX
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र चुनाव : श्रीरामपुर में शिवसेना उम्मीदवार की कार पर अज्ञात लोगों ने की गोलीबारी
महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में बुधवार को तड़के तीन अज्ञात लोगों ने शिवसेना उम्मीदवार भाऊसाहेब कांबले की कार पर कथित तौर पर गोलीबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने अशोक चीनी मिल के पास कांबले की कार को निशाना बनाया। हालांकि, गोलियां कार और कांबले को नहीं लगीं।हम विकास की राजनीति कर रहे हैं: शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के लोग राज्य सरकार द्वारा पिछले ढाई साल में किए गए कार्यों से खुश हैं और महायुति विकास की राजनीति कर रही है।सलमान खान ने डाला वोट
#WATCH | Actor Salman Khan arrives at a polling booth in Mumbai to cast his vote for #MaharashtraElections2024 pic.twitter.com/espfLFcVXk
— ANI (@ANI) November 20, 2024
श्रद्धा कपूर ने डाला वोट
#WATCH | Actor Shraddha Kapoor with her mother Shivangi Kolhapure, aunt & actor Padmini Kolhapure and brother Siddhanth Kapoor cast their vote in #MaharashtraElection2024, in Mumbai pic.twitter.com/xq826Jzt8a
— ANI (@ANI) November 20, 2024
गायिका पलक मुच्छल और उनके पति और संगीतकार मिथुन ने डाला अपना वोट
#WATCH | Singer Palak Muchhal and her husband and music composer Mithoon cast their vote in #MaharashtraElection2024, in Mumbai pic.twitter.com/xc5W6I1FZF
— ANI (@ANI) November 20, 2024
राज्य के विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र का भविष्य करेंगे तय : शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शप) के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र का भविष्य तय करेंगे। पुणे जिले के बारामती शहर में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान पवार ने कहा कि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा, "यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह महाराष्ट्र का भविष्य तय करेगा। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे घरों से बाहर निकलें और मतदान करें।" पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "यह अच्छी बात नहीं है कि महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत पूर्वोत्तर के छोटे राज्यों से कम है।" उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को नाना पटोले और सुप्रिया सुले के कथित 'वॉयस नोट' के साथ आरोप लगाया था कि राज्य विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए 'बिटकॉइन' को भुनाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा ने दावा किया था कि इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने पर गंभीर सवाल खड़ा होता है।अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर डाला वोट
#WATCH | Actors Saif Ali Khan and Kareena Kapoor leave a polling booth in Mumbai after casting their vote for #MaharashtraElections2024. pic.twitter.com/4GsZROSdXp
— ANI (@ANI) November 20, 2024
राज ठाकरे ने मुंबई के माहिम निर्वाचन क्षेत्र में बेटे अमित के लिए वोट डाला
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को अपने बेटे अमित के लिए वोट डाला जो मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। बाद में ठाकरे ने संवादाताओं से कहा कि पिछले पांच वर्षों में मत प्रतिशत कम रहा है और उन्होंने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदान न करना कोई विकल्प नहीं हो सकता। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें अपने बेटे के लिए मतदान करके कैसा लगा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, यह एक अच्छा (एहसास) था। मनसे अध्यक्ष के साथ उनकी पत्नी शर्मिला और बेटी उर्वशी भी थीं।महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक कितना मतदान हुआ?
महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक कितना मतदान हुआ?
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने फिर सरकार बनाने का किया दावा
वोट डालने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज लोकतंत्र का त्योहार है और सभी को इसमें भाग लेना चाहिए और वोट देना चाहिए और इससे महाराष्ट्र, लोकतंत्र मजबूत होगा। लोग 2019 में जो हुआ उसे नहीं भूले हैं, जनादेश महायुति के लिए था लेकिन महायुति सरकार नहीं बना सकी। लोगों ने उनके (महा विकास अघाड़ी) 2.5 साल के शासन को देखा है और हमारे 2.5 साल के शासन को भी देखा है। हमने वह विकास शुरू किया जो उन्होंने रोक दिया था। हमने लाडली बहना सहित कई योजनाएं शुरू कीं... महायुति भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।"महाराष्ट्र: मॉक पोल के दौरान हिंगोली में 21 ईवीएम बदली गईं
महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव अधिकारियों ने 'मॉक पोल' के दौरान खराब पाए जाने के बाद 21 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को बदल दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इससे संबंधित मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा। मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली जिले के बासमठ, हिंगोली और कलमनुरी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सुबह मतदान शुरू होने से पहले जिले के हर बूथ पर मतदान का 'मॉक ड्रिल' किया गया। अधिकारी ने बताया, "इस मॉक ड्रिल के दौरान 21 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब पाई गईं, जिसके बाद उनकी जगह नई ईवीएम लगाई गईं। इससे संबंधित बूथों पर मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा।" अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक बासमठ में 7.12 प्रतिशत और कलमनुरी विधानसभा क्षेत्र में 5.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।Maharashtra Election Voting Live: आपातकाल के दौरान एक महीने जेल में रहने वालीं 93 वर्षीय महिला ने मतदान किया
आपातकाल के दौरान एक महीने जेल में रह चुकीं नागपुर की 93 वर्षीय अरुणा चितले ने बुधवार सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। चितले ने कहा कि वह बुजूर्ग हो सकती हैं, लेकिन बुढ़ापा उनके लिए लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने में कोई रुकावट नहीं है। नागपुर शहर के टाउन हॉल इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपनी बहू के साथ पहुंचीं 93 वर्षीय अरुणा ने वोट डाला। यह पूछे जाने पर कि इस उम्र में वोट डालने के लिए उन्हें किस बात ने प्रेरित किया, चितले ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''हालांकि मैं बुजूर्ग हूं, लेकिन मैं मतदान करना चाहती थी और मेरे परिवार ने इसमें मेरी मदद की।'' चितले ने कहा कि लोगों को वरिष्ठ नागरिकों को वोट डालने में मदद करनी चाहिए और युवाओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। चितले ने कहा कि 1975 में लगाए गए आपातकाल के दौरान वह एक महीने के लिए जेल में रही थीं।Maharashtra Election Voting Live: राहुल गांधी ने मतदाताओं से की वोट डालने की अपील
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लोगों से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के भाइयों-बहनों, मैं आप सभी से अपील करता हू्ं कि आज राज्य के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा के लिए वोट अवश्य डालें। महाविकास आघाड़ी को दिया आपका हर वोट आपकी नौकरियों और प्रोजेक्ट्स की चोरी को रोकेगा, किसानों को फसलों का सही दाम दिलाएगा और 5 गारंटियों से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा।” बता दें कि महाराष्ट्र की 288 और झारखंड में दूसरे चरण के तहत 38 विधानसभा सीटों पर आज (20 नवंबर) मतदान हो रहा है। सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें यह बयां करने के लिए पर्याप्त है कि वो मतदान को लेकर उत्साहित हैं। वहीं, 23 नवंबर को दोनों राज्यों के नतीजों की घोषणा होगी। इसी दिन यह साफ हो जाएगा कि सूबे में किसकी सरकार बनने जा रही है।Maharashtra Election Voting Live: मल्लिकार्जुन खड़गे ने मतदाताओं से की वोट डालने की अपील
महाराष्ट्र और झारखंड में जारी मतदान के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर महाराष्ट्र और झारखंड की जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र और झारखंड के हमारे नागरिकों ने वोट डालना शुरू कर दिया है। शिवाजी-शाहू-फुले-आंबेडकर की विचारधारा वाले महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वो अधिक से अधिक संख्या में मतदान ज़रूर करें। महाराष्ट्र के गौरव, राज्य की समृद्धि और दशकों से हो रहे विकास को संरक्षित करें। अवसरवादी राजनीति, चुनिंदा पूंजीपतियों को फ़ायदा पहुंचाने की नीति और किसानों-नौजवानों के भविष्य ख़तरे में डालने वाली शक्तियों को महाराष्ट्र से दूर रखें।” उन्होंने आगे कहा, “धन-बल और बाहुबल की राजनीति महाराष्ट्र में कभी नहीं हुई, आपको ईवीएम पर वोट देने से पहले सोचना होगा कि ऐसे गिरते राजनीतिक स्तर ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान को कितनी ठेस पहुंचाई है। झारखंड की जनता ने प्रथम चरण में जन-कल्याण, जल, जंगल, जमीन और जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट दिया था, इस चरण में भी आपको अपने अधिकारों को सुरक्षित रखना है। सामाजिक न्याय की जीत तय है। ध्रुवीकरण की हार निश्चित है। हमारे युवा साथियों से अपील है कि वोट जरूर दें, लोकतंत्र के इस पर्व पर हम उनका स्वागत करते हैं। वोट दें, और दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें।”Maharashtra Election Voting Live: आज छुट्टी न समझें, अपने मताधिकार का प्रयोग करें: महाराष्ट्र के CEO
महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी एस चोकलिंगम ने बुधवार को राज्य भर के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और उस दिन को छुट्टी नहीं मानने की अपील की। चोकलिंगम ने मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा, "यह मत सोचिए कि एक वोट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, इससे फर्क पड़ सकता है।" महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। चोकलिंगम ने कहा, "सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि प्रत्येक वोट देश और राज्य के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है।" उन्होंने कहा, "मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें। आज छुट्टी न समझें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।" राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, बृहन्मुंबई महानगरपालिका नगर आयुक्त भूषण गगराणी सहित कई वरिष्ठ नौकरशाहों ने बुधवार सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चोकलिंगम ने चुनाव के लिए की गई व्यापक तैयारियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लगभग पांच लाख कर्मचारी और दो लाख सुरक्षाकर्मी सुचारु मतदान सुनिश्चित करने के लिए एक महीने से अधिक समय से काम कर रहे थे।Maharashtra Election Voting Live: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर अब तक कितनी वोटिंग हुई?
Maharashtra Election 2024 Voting Live: राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने किया जीत का दावा
मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे और माहिम से उम्मीदवार अमित ठाकरे ने कहा, "बड़ी संख्या में बाहर निकलें और मतदान करें... मुझे विश्वास है (कि वह जीतेंगे)।"केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited