Maharashtra Election Date: आ गईं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख, 1 फेज में होगी वोटिंग, 23 नबंवर को नतीजों का ऐलान

Maharashtra Election Date: महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार 9.63 करोड़ लोग वोट डालेंगे, इस बार चुनाव के लिए 1 लाख 186 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

आ गईं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख,

Maharashtra Election Date: महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी।मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलनमें महाराष्ट्र राज्यसभा विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा।निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी तथा नामांकन की आखिरी तिथि 29 अक्टूबर होगी।

कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र चार नवंबर, 2024 तक वापस लिए जा सकते हैं।कुमार का कहना था कि कि प्रदेश में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी।महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ मतदाता हैं। राज्य में कुल 1,00186 मतदान केंद्र होंगे।

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना निर्वाचन आयोग का काम है।उन्होंने कहा कि अगर कहीं से समान अवसर की स्थिति प्रभावित होने की बात आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।कुमार ने राजनीतिक दलों का आह्वान किया कि वे चुनाव प्रचार के दौरान नियमों का पालन करें। वर्तमान महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

End Of Feed