'रील बनाने में व्यस्त...' कन्हैया कुमार ने फडणवीस की पत्नी पर टिप्पणी कर खड़ा किया विवाद!
Maharashtra Election: नागपुर में प्रचार करते हुए कांग्रेस के कन्हैया कुमार ने देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब राजनेता अहंकारी हो जाते हैं तो लोगों को उनकी जगह पर खड़ा होना चाहिए।
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
Maharashtra Election: देवेंद्र फडणवीस पर विभाजनकारी बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने सवाल किया कि जब उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाती हैं तो जनता को "धर्म बचाने" की जिम्मेदारी क्यों लेनी चाहिए। महाराष्ट्र चुनाव से पहले नागपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा कि जब राजनेता अहंकारी हो जाते हैं तो लोगों को उनकी जगह पर खड़ा होना चाहिए।
इस टिप्पणी को फडणवीस पर निशाना साधते हुए देखा गया, जो नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री का मुकाबला कांग्रेस के प्रफुल्ल गुडाधे से है।
बिना सीधे नाम लिए कन्हैया कुमार ने दिग्गज भाजपा नेता की पत्नी अमृता फडणवीस पर निशाना साधा। प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका और बैंकर अमृता फडणवीस सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। कन्हैया कुमार ने कहा, "अगर यह धर्म युद्ध है तो धर्म बचाने के बारे में भाषण देने वाले किसी भी नेता से पूछिए। उनसे पूछिए कि क्या नेता के बेटे-बेटियां भी धर्म बचाने की लड़ाई में शामिल होंगे। यह कैसे संभव है कि जनता धर्म बचाए और नेता के बच्चे विदेश में पढ़ाई करें? जनता धर्म बचाने के लिए कैसे जिम्मेदार हो सकती है, जबकि उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाती है?"
गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पर भी निशाना साधा
उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पर भी निशाना साधा, जो मौजूदा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष हैं। जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "क्या अमित शाह के बेटे जय शाह धर्म बचाने के लिए शामिल होंगे या नहीं? वह बीसीसीआई में आईपीएल टीमें बना रहे हैं, जबकि हमें ड्रीम 11 पर टीमें बनाने के लिए कहा जा रहा है। वे क्रिकेटर बनने के सपने दिखाते हैं, लेकिन हम जुआरी बन जाते हैं।"
कन्हैया को आतंकवादी और संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का समर्थक भी बताया
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने फडणवीस की पत्नी के खिलाफ की गई टिप्पणी को हर मराठी महिला का अपमान बताया। पूनावाला ने कन्हैया को आतंकवादी और संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का समर्थक भी बताया। यह संदर्भ 2016 में गुरु की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में जेएनयू में आयोजित एक विवादास्पद कार्यक्रम को लेकर कथित देशद्रोह के आरोप में कन्हैया की गिरफ्तारी से था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
'घुसपैठिये हों या नहीं, सभी को 450 रुपये में देंगे LPG...', कांग्रेस नेता मीर के इस बयान से उपजा विवाद
महाराष्ट्र चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, 'संभाजी महाराज के हत्यारे में मसीहा देखने वालों को...'
Kanhaiya Kumar ने भरी सभा में Devendra Fadnavis पर कसा तंज, बोले- 'उनका नहीं पत्नी का नाम रहता है याद'; BJP ने भी किया पलटवार
महाराष्ट्र: पुलिस ने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को भरे मंच पर दिया नोटिस, भड़काऊ भाषण नहीं देने की हिदायत
MVA स्टीयरिंग और पहियों के बिना एक 'महाअनाड़ी' गठबंधन है, सीएम योगी का विपक्षी गठबंधन पर निशाना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited