महाराष्ट्र चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, 'संभाजी महाराज के हत्यारे में मसीहा देखने वालों को...'-Video
pm modi election rally: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह आरक्षण और विकास के खिलाफ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वह आरक्षण और विकास के खिलाफ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र में विपक्ष पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उन्हें "संभाजी महाराज के नाम" (Sambhaji Maharaj's name) से परेशानी है।
चुनावी राज्य में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग मराठा योद्धा-राजा की हत्या करने वाले व्यक्ति में अपना "मसीहा" देखते हैं, वे राज्य और मराठा गौरव के खिलाफ खड़े हैं।
छत्रपति संभाजीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "जिन्हें संभाजी महाराज के नाम से परेशानी है, जो उन्हें मारने वालों के नाम में मसीहा देखते हैं, क्या वे महाराष्ट्र और मराठा गौरव के खिलाफ नहीं खड़े हैं? क्या ये लोग हमारी पहचान के खिलाफ नहीं हैं? क्या महाराष्ट्र ऐसे लोगों को कभी स्वीकार करेगा?"
संभाजी महाराज मराठा आइकन छत्रपति शिवाजी के पुत्र थे। मुगल बादशाह औरंगजेब ने उनकी हत्या कर दी थी।पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा कि वह आरक्षण और विकास के खिलाफ है।
ये भी पढ़ें- दरभंगा में PM मोदी का पैर छूने के लिए झुके CM नीतीश, प्रधानमंत्री ने रोका, वायरल हुआ Video
"सरकार बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी विकास में नहीं बल्कि विभाजन में विश्वास करती है...शुरू से ही कांग्रेस आरक्षण के खिलाफ रही है...आजकल इंटरनेट पर वायरल हो रहे पुराने विज्ञापन आरक्षण को लेकर कांग्रेस की असली सोच को दर्शाते हैं। कांग्रेस आरक्षण को देश और योग्यता के खिलाफ कहती थी। कांग्रेस की मानसिकता और एजेंडा आज भी वही है। इसलिए पिछले 10 सालों से उनके लिए ओबीसी से पीएम को बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया है।" उन्होंने कहा कि महायुति सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की इच्छा पूरी की।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी अनुच्छेद 370 की बहाली चाहते हैं और जम्मू-कश्मीर के लिए अलग संविधान की योजना बना रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited