शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के बीच बनी सहमति, 85-85 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव; जानें फॉर्मूला

Maharashtra: महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास अघाडी के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सेट हो गया है। इसकी जानकारी शिवसेना नेता संजय राउत ने साझा की है। उन्होंने बताया है कि एमवीए के घटक दल 85-85 सीट पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अन्य सीटों पर मंथन अब भी जारी है।

महाराष्ट्र में एमवीए ने तय किया सीट शेयरिंग का फॉर्मूला।

MVA Seat Sharing Formula: कांग्रेस, राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) के गठबंधन ‘महा विकास आघाडी’ (एमवीए) ने बुधवार को महाराष्ट्र में 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की। हालांकि सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने को लेकर विचार-विमर्श अब भी जारी है। तीनों सहयोगी दल कुल 288 में से शेष 33 सीट को आपस में तथा छोटी पार्टियों के साथ बांटने पर चर्चा कर रहे हैं।

अब तक 270 सीटों पर बन गई है सहमति

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 20 नवंबर को होने वाले ‍‍विधानसभा चुनाव के लिए कुल 288 सीट में से 270 पर सहमति बन गई है। राउत ने कहा, “हम समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, माकपा, भाकपा और ‘आप’ को शामिल करेंगे। शेष सीट के लिए अब भी चर्चा चल रही है। हम सौहार्दपूर्ण ढंग से 270 सीट पर सहमति पर पहुंचे हैं। महायुति सरकार को हराने के लिए एमवीए एकजुट है।”

15 सीटें छोटे दलों को आवंटित की जाएंगी

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि बाकी सीट छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी। शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल देसाई ने संवाददाताओं से अलग से बातचीत में सीट बंटवारे के बारे में बताया। देसाई ने कहा, “एमवीए के तीनों घटक दल 85-85 सीट (कुल 255) पर सहमति पर पहुंच गए हैं। शेष 33 सीट में से सहयोगी दल आपस में 18 सीट पर चर्चा कर रहे हैं, जबकि शेष (15 सीट) छोटे दलों को आवंटित की जाएंगी।”

End Of Feed