Maharashtra Chunav Exit Poll Result 2024 Live Streaming : जानिए महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव एग्जिट पोल 2024 लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कब, कितने बजे और कहाँ देखें
Maharashtra Exit Poll Result 2024 Live Streaming, कब और कहां देखें महाराष्ट्र एग्जिट पोल रिजल्ट 2024: महाराष्ट्र में मतदान समाप्त होने के बाद यानी साढ़े छह बजे के बाद चैनल अपना एग्जिट पोल देना शुरू करेंगे। दरअसल, चुनाव आयोग ने किसी तरह के एग्जिट पोल के प्रकाशन पर शाम साढ़े छह बजे तक रोक लगाई हुई है। इसलिए, साढ़े छह के बाद ही एग्जिट पोल्स के अनुमान आप जान पाएंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024।
Maharashtra Election Exit Poll Result 2024 (महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल रिजल्ट) Live Streaming: महाराष्ट्र में इस बार सरकार किसकी बनेगी, यह सबसे बड़ा सवाल है। विधानसभा की 288 सीटों के लिए एमवीए और महायुति के बीच कांटे का और दिलचस्प मुकाबला होने की बात कही गई है। भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाले एमवीए के बीच मुकाबला है। दोनों गठबंधनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। महायुति में भाजपा, शिवसेना और राकांपा शामिल हैं तो एमवीए में कांग्रसे, यूबीटी शिवसेना और शरद पवार राकांपा शामिल हैं। इन सभी सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान हो रहा है। इस बार सरकार बनाने की मौका जनता किसे देने जा रही है, उसके मन में क्या चल रहा है, उसकी नब्ज टटोलने के लिए खबरिया चैनलों ने हमेशा की तरह इस बार भी एग्जिट पोल किया है।
महाराष्ट्र में मतदान समाप्त होने के बाद यानी साढ़े छह बजे के बाद चैनल अपना एग्जिट पोल देना शुरू करेंगे। दरअसल, चुनाव आयोग ने किसी तरह के एग्जिट पोल के प्रकाशन पर शाम साढ़े छह बजे तक रोक लगाई हुई है। इसलिए, साढ़े छह के बाद ही एग्जिट पोल्स के अनुमान आप जान पाएंगे। महाराष्ट्र पर एग्जिट पोल्स टाइम्स नाउ नवभारत भी लेकर आएगा। महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम कैसे हो सकते हैं, आप इसकी सटीक एवं प्रामाणिक जानकारी टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट https://www.timesnowhindi.com/ पर जान पाएंगे। एग्जिट पोल्स से जुड़े लाइव अपडेट और प्रत्येक जानकारी आपको यहां मिलेगी।
इसके अलावा आप टाइम्स नाउ नवभारत वेबसाइट के अलावा इसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी महाराष्ट्र एग्जिट पोल्स देख और पढ़ सकेंगे।
वेबसाइट- https://www.timesnowhindi.com/
ट्विटर-https://x.com/tnnavbharat
149 सीट पर चुनाव लड़ रही भाजपा
सत्तारूढ़ एमवीए में शामिल भाजपा 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में 149 सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने 81 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है। एमवीए में शामिल कांग्रेस 101 पर, शिवसेना (यूबीटी) 95 पर और राकांपा (शरदचंद्र पवार) 86 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं। बसपा ने 237 और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
इस साल 4,136 उम्मीदवार
पिछले विधानसभा चुनाव (2019) की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल 4,136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में 3,239 उम्मीदवार मैदान में थे। इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं। 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि 30 अक्टूबर तक पंजीकृत मतदाताओं की अद्यतन संख्या 9,70,25,119 है। इनमें 5,00,22,739 पुरुष मतदाता, 4,69,96,279 महिला मतदाता और 6,101 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इसके अलावा, दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 6,41,425 है, जबकि सशस्त्र बलों के सेवा मतदाताओं की संख्या 1,16,170 है।
252.42 करोड़ रुपये की नकदी और वस्तुएं जब्त
राज्य में 15 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने के बाद से विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई में 252.42 करोड़ रुपये की नकदी और वस्तुएं जब्त की गईं। जब्त की गई वस्तुओं में 63.47 करोड़ रुपये नकद, 33.73 करोड़ रुपये मूल्य की 34,89,088 लीटर शराब शामिल है। इसके अतिरिक्त, 32.67 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ और 83.12 करोड़ रुपये मूल्य की कीमती धातु (सोना-चांदी) भी जब्त की गई है। इसी अवधि के दौरान ‘सी-विजिल’ ऐप के माध्यम से राज्य भर में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 2,469 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 2,452 शिकायतों (99.31 प्रतिशत) का तत्काल निस्तारण कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited