महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: दिग्गजों की सीटों का क्या है हाल, जानिए कौन आगे-कौन पीछे

इस चुनाव में कई दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सीटों के नतीजों पर हर किसी की नजर रहेगी। जानिए कौन हैं ये चेहरे।

Maharashtra Chunav

महाराष्ट्र चुनाव में दिग्गज उम्मीदवार

Maharashtra Chunav Parinam 2024, Eknath Shinde, Devendra Fadnavis, Aditya Thackeray, Ajit Pawar, Amit Thackeray, Assembly Election 2024 Results Updates: 23 नवंबर यानि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आ रहे हैं। यहां सत्तारूढ़ महायुति (Mahayuti) और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच इस बार कांटे की टक्कर है। दोनों की खेमों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान खत्म होने के साथ ही सत्तारूढ़ और विपक्षी मोर्चों ने दावा करना शुरू कर दिया कि वोटों की गिनती के बाद जनादेश उनके पक्ष में ही होगा।

कई दिग्गज मैदान में

इस चुनाव में कई दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सीटों के नतीजों पर हर किसी की नजर रहेगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, अजित पवार सहित शिंदे कैबिनेट के सभी मंत्रियों के चुनाव नतीजों को हर किसी का इंतजार है। इसके अलावा छगन भुजबल, संजय निरूपम, आशीष शेलार, बालासाहेब थोराट, मिलिंद देवड़ा, आदित्य ठाकरे, अबू आजमी, नवाब मलिक जैसे बड़े नामों का भी आज फैसला होगा। इन्हीं सीटों का आपको पल-पल का हाल बता रहे हैं।

उम्मीदवारसीटरुझान/परिणाम
एकनाथ शिंदे (शिवसेना)कोपड़ी पाचपखाड़ीजीत
देवेंद्र फड़णवीस (बीजेपी)नागपुर दक्षिण-पश्चिमजीत
अजित पवार (एनसीपी)बारामती जीत
नाना पटोले (कांग्रेस)साकोली पीछे
बालासाहेब थोराट (कांग्रेस)संगमनेरहार
पृथ्वीराज चव्हाण (कांग्रेस)कराड दक्षिण हार
मिलिंद देवड़ा (शिवसेना)वर्ली हार
आदित्य ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी)वर्लीजीत
अमित ठाकरे (एमएनएस)माहिमहार
रोहित पवार (एनसीपी-एसपी)करजत-जामखेड़आगे
नितेश राणे (बीजेपी)कणकवलीजीत
नीलेश राणे (शिवसेना)कुडालजीत
अमित देशमुख (कांग्रेस) लातूर शहर आगे
धीरज देशमुख (कांग्रेस)लातूर ग्रामीणपीछे
नवाब मलिक (एनसीपी) मानखुर्द शिवाजी नगर हार
अबू आजमी (सपा) मानखुर्द शिवाजी नगरजीत
सना मलिक (एनसीपी)अणुशक्ति नगरआगे
जीशान सिद्दीकी (एनसीपी)बांद्रा ईस्टपीछे
आशीष शेलार (बीजेपी) बांद्रा वेस्टआगे
राहुल नार्वेकर (बीजेपी)कोलाबा आगे
छगन भुजबल (एनसीपी)येवलाआगे
जितेंद्र आव्हाण (एनसीपी-एसपी)मुंब्रा कलवाआगे
सुनील राउत (शिवसेना-यूबीटी) विक्रोलीआगे
संजय निरूपम (शिवसेना)दिन्डोशीआगे
अदिति तटकरे (एनसीपी)श्रीवर्धन आगे
शायना एनसी (शिवसेना)मुंबा देवीपीछे
धनंजय मुंडे (एनसीपी)पार्लीआगे
इस बार हुई बंपर वोटिंग

महाराष्ट्र में इस बार बंपर वोटिंग हुई है। मतदान में लोगों की भागीदारी ने नतीजों को लेकर सस्पेंस भी बढ़ा दिया है। राज्य में महायुति-एमवीए गठबंधन की लड़ाई इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि करीब 30 साल बाद महाराष्ट्र में बंपर वोटिंग हुई है। 20 नवंबर को भारी संख्या में मतदाता वोट डालने निकले और मतदान 65.1 प्रतिशत को पार कर गया। 1995 के बाद पहली बार इतना अधिक मतदान हुआ है। तब राज्य में 71.69 प्रतिशत मतदान हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited