शिंदे गुट के बाद NCP ने भी किया महाराष्ट्र के CM पद पर दावा, छगन भुजबल बोले- 'अजित पवार भी बन सकते हैं सीएम'
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने रविवार को अपनी पार्टी के प्रमुख अजित पवार को शीर्ष पद के लिए समर्थन दिया। छगन भुजबल ने कहा कि आज हमारे सभी विधायक बैठक में आए। कई विधान परिषद सदस्य भी आए और सभी ने तय किया कि विधानसभा में हमारा नेतृत्व अजित पवार करेंगे।
अजित पवार भी बन सकते हैं सीएम-छगन भुजबल
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर सस्पेंस जारी रहने के बीच एनसीपी नेता छगन भुजबल ने रविवार को अपनी पार्टी के प्रमुख अजित पवार को शीर्ष पद के लिए समर्थन दिया। 288 विधानसभा क्षेत्रों में से सत्तारूढ़ महायुति ने विधानसभा चुनावों में 230 सीटें हासिल कीं, जिसके परिणाम शनिवार को आए। भाजपा ने 132 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगी- एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीटें जीतीं, और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं। भुजबल ने कहा कि तीनों दल एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि हमारा नेता कौन होगा। हम तीनों दल एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। अजित पवार भी सीएम बन सकते हैं, उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है।
अजित पवार करेंगे विधानसभा में हमारा नेतृत्व - भुजबल
भुजबल ने कहा कि आज हमारे सभी विधायक बैठक में आए, कई परिषद सदस्य भी आए और सभी ने तय किया है कि अजित पवार विधानसभा में हमारा नेतृत्व करेंगे। लेकिन सीएम कौन होगा, हम तीनों दल मिलकर तय करेंगे। इससे पहले दिन में एनसीपी अध्यक्ष दीपक मानकर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता दादा (अजित पवार) को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में हैं। मानकर ने कहा कि एनसीपी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि अगर 'दादा' (अजित पवार) होंगे तो महाराष्ट्र को एक अच्छी दिशा मिलेगी। दादा में काम करने की क्षमता है...हम जानते हैं कि पिछले 2.5 सालों में उन्होंने महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम के तौर पर किस तरह का काम किया है...देखते हैं... महायुति सभी को साथ लेकर चल रही है।
तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और मुख्यमंत्री पर करेंगे फैसला- भुजबल
सीएम के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह तय हुआ है कि तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और मुख्यमंत्री पर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह फैसला लेंगे, सभी एक साथ बैठेंगे। फडणवीस, शिंदे और दादा (अजित पवार) तीनों ही सक्षम हैं। महा विकास अघाड़ी (MVA) को करारा झटका लगा, जब उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) ने 20 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 16 सीटें हासिल कीं और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एससीपी) 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में से सिर्फ 10 सीटें ही हासिल कर पाई। भाजपा ने राज्य में 148 सीटों पर चुनाव लड़कर 132 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हुए थे।
इस बीच, महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए घोषणा की कि राज्य विधानसभा में विपक्ष का कोई नेता (एलओपी) नहीं होगा। बावनकुले ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में विपक्ष का नेता (एलओपी) न होना कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा किए गए गलत कामों का नतीजा है। महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख ने कहा कि इस बार महाराष्ट्र में विपक्ष का नेता (एलओपी) नहीं होगा। यह कांग्रेस और विपक्ष के गलत कामों का नतीजा है। उन्होंने लोकसभा चुनावों में फर्जी खबरें फैलाईं और उस समय मतदाताओं को धोखा दिया। इसलिए जब विधानसभा चुनावों में लोगों को इस बारे में पता चला, तो मतदाताओं ने उन्हें बाहर कर दिया, जैसा कि उन्होंने हरियाणा में किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited