Maharashtra Election: महाराष्ट्र के लिए आज आएगा BJP का मैनीफेस्टो, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे जारी; जानें संकल्प पत्र में क्या-क्या होने की संभावना

BJP के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे। वहीं महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होने हैं।

आज जारी होगा BJP का मैनीफेस्टो

BJP Manifesto: भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे। माना जा रहा है कि BJP के घोषणा पत्र में महाराष्ट्र की जनता के लिए वादों की बरसात हो सकती है। कांग्रेस ने पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें उसने महाराष्ट्र के लिए 5 प्रमुख गारंटी का वादा किया है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, महाराष्ट्र में प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। विपक्षी MVA गठबंधन, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरद पवार) शामिल है, का लक्ष्य महायुति गठबंधन को चुनौती देकर राज्य में सत्ता हासिल करना है।

कांग्रेस जारी कर चुकी है अपना घोषणा पत्र

इस बीच, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महाराष्ट्र के लिए पांच प्रमुख गारंटी का वादा किया गया है। इनमें महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह और महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा, किसानों को 3 लाख रुपये तक की ऋण माफी और नियमित ऋण भुगतान के लिए 50000 रुपये का प्रोत्साहन, जाति-वार जनगणना, बेरोजगार युवाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा और 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवाएं और 4000 रुपये प्रति माह तक सहायता शामिल हैं।

वहीं महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार पर महाराष्ट्र में जाति की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जातिवादी राजनीति में मराठा अब OBC के खिलाफ खड़े हैं। आरोप लगाया कि शरद पवार ने राज्य में जाति की राजनीति शुरू की। राजनीतिक लाभ के लिए समाज में नफरत फैलाई गई। पहले ब्राह्मणों और मराठों के बीच जातिगत तनाव फैलाया गया। अब मराठों और ओबीसी के बीच जातिवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। चुनाव में जातियों को न देखें, उनके काम पर विचार करें। छत्रपति शिवाजी महाराज ने विभिन्न जातियों को साथ लेकर स्वराज्य की स्थापना की, लेकिन राज्य अब जातिवाद की चपेट में है।

End Of Feed