महायुति में आसान नहीं सीटों का बंटवारा, अजित-शिंदे के बीच पहले से उलझी BJP के सामने अठावले ने रख दी बड़ी डिमांड

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी महायुति गठबंधन सीटों के बंटवारे को फाइनल कर रही है। इस बंटवारे के बीच सहयोगी पार्टियों ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावा ठोक रही है।

रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मांगी 12 सीटें

मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र में इसी साल होना है विधानसभा चुनाव
  • सीट बंटवारे को लेकर उलझी बीजेपी
  • रामदास अठावले ने की 12 सीटों की मांग

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, तारीखों का ऐलान भले ही नहीं हुआ है, लेकिन पार्टियां सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे रही हैं। ऐसे में महायुति के सहयोगी पार्टी आरपीआई (ए) ने बड़ी डिमांड कर दी है। पहले से ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मांगों को सुलझाने में जुटी बीजेपी के लिए यह मांग एक नई परेशानी खड़ी करने वाली है।

किन-किन सीटों पर ठोका दावा

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ महायुति में शामिल उनकी पार्टी आरपीआई (ए) को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कम से कम 10 से 12 सीटों पर लड़ने का मौका मिलना चाहिए। नागपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आठवले ने कहा कि आरपीआई (ए) अपने पार्टी चिह्न पर चुनाव लड़ेगी और विदर्भ में तीन से चार सीटें मांगेगी, जिनमें उत्तर नागपुर, उमरेद (नागपुर), यवतमाल में उमरखेड़ और वाशिम शामिल हैं।

End Of Feed