'कुछ तो गड़बड़ है', महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर संजय राउत ने किया ये बड़ा दावा
Sanjay Raut on Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में रुझानों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। महायुति और एमवीएम के बीच सीटों का फासला काफी बढ़ गया है। इस बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने दावा किया है। उन्होंने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है, ये जनता का फैसला नहीं हो सकता है।
महाराष्ट्र के रुझानों पर संजय राउत का बयान।
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हुई, तो रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति और सत्ता में वापसी की होती नजर आ रही है। इन रुझानों में महा विकास आघाडी (एमवीए) को करारी हार मिलती दिख रही है। इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा इल्जाम लगाया है।
'महाराष्ट्र की जनता का फैसला नहीं हो सकता'
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति के आधे से ज़्यादा सीटें जीतते हुए देखने के बाद शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि "यह महाराष्ट्र की जनता का फैसला नहीं हो सकता। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है।"
संजय राउत का बड़ा दावा- कुछ तो गड़बड़ है
महायुति के महाराष्ट्र में आधे से ज़्यादा सीटें जीतने के बाद शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा, "जो कुछ हम देख रहे हैं, उससे लगता है कि कुछ गड़बड़ है। यह जनता का फैसला नहीं था। यहां क्या गड़बड़ है, यह सभी समझ जाएंगे। उन्होंने (महायुति) ऐसा क्या किया कि उन्हें 120 से ज़्यादा सीटें मिल रही हैं? ऐसा कैसे हो सकता है कि महाराष्ट्र में एमवीए को 75 सीटें भी नहीं मिल रही हैं?"
'हर चुनावी सीट पर पैसे गिनने वाली मशीनें लगाई गई थीं'
महाराष्ट्र में महायुति के आधे से ज़्यादा सीटें जीतने के बाद शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा, "उन्होंने कुछ 'गड़बड़' की है, उन्होंने हमारी कुछ सीटें चुरा ली हैं... यह जनता का फ़ैसला नहीं हो सकता। जनता भी इन नतीजों से सहमत नहीं है। नतीजे आने के बाद हम और बात करेंगे। हर चुनावी सीट पर पैसे गिनने वाली मशीनें लगाई गई थीं। क्या यह संभव है कि शिंदे को 60 सीटें मिलें, अजित पवार को 40 सीटें मिलें और बीजेपी को 125 सीटें मिलें? इस राज्य के लोग बेईमान नहीं हैं। हमें महाराष्ट्र के लोगों पर भरोसा है।"
महाराष्ट्र में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ी चुनाव
महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीटों पर, शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे। विपक्ष के एमवीए गठबंधन में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उबाठा) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए। बहुजन समाज पार्टी एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टियों ने भी चुनाव लड़ा, जिसमें बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार खड़े किये।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की काउंटिंग जारी है। अभी तक के आए रुझानों में महाराष्ट्र में अब एकतरफा मुकाबला दिख रहा है। महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन 200 से अधिक सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस गठबंधन 60 से अधिक सीटों पर आगे है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
चुनावी डेब्यू में ही भाई राहुल को पछाड़ संसद जाने को तैयार प्रियंका गांधी; 4 लाख से ज्यादा मतों से आगे
Khair Upchunav Result 2024 Live: अलीगढ़ की खैर सीट पर खिला कमल, भाजपा नेता दिलेर की बड़ी जीत
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर 22 राउंड की गिनती पूरी, करीब 59 हजार से ज्यादा मतों से निकले आगे; जीत तय
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में 18 राउंड की गिनती पूरी, RLD उम्मीदवार को 19 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त
Majhawan Upchunav Result 2024 Live: मझवां में 21 राउंड की गिनती पूरी, BJP की सुचिस्मिता मौर्य 4000 से ज्यादा वोटों से आगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited