Instagram पर 56 लाख, Facebook पर 41 लाख फॉलोअर, वोट मिले सिर्फ 146; इस Big Boss प्रतिद्वंद्वी का चुनाव में बुरा हाल
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 में वर्सोवा सीट चर्चा का विषय बन गई है। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से चुनाव लड़ने वाले एक्टर एजाज खान को अब तक कुल 146 वोट मिले हैं जबकि इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 5.6 मिलियन है।
वर्सोवा सीट पर एजाज खान को मिली बड़ी हार
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 में नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। यहां BJP नीत गठबंधन महायुति सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होती दिख रही है। यहां की वर्सोवा सीट की बात करें तो शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार हारून खान ने यहां जीत हासिल की है। वहीं भाजपा की भारती लवेकर 1600 वोटों के अंतर से दूसरे नंबर पर रही। लेकिन एक उम्मीदवार के चलते ये सीट चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, इस सीट से बिग बॉस के एक्स प्रतिद्वंद्वी, एक्टर और खुद को मुबंई का भाई जान बताने वाले एजाज खान चुनावी मैदान में थे। उन्होंने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से चुनाव लड़ा था। लेकिन वह मुश्किल से वोटों के मामले में तीन अंकों तक पहुंच पाए हैं।
इंस्टाग्राम पर 5.6 M फॉलोअर और वोट मिले 146
इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन से अधिक और फेसबुक पर 4.1 मिलीयन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को केवल 146 वोट मिले हैं। इस सीट पर 20 नवंबर को 51.2% मतदान हुआ था। बता दें कि ये वही एजाज खान हैं जिन्होंने कभी यूट्यूबर कैरी मिनाटी से खुद को रोस्ट करने के लिए ऑन कैमरा माफी मंगवाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited