Maharashtra Election: सीट शेयरिंग पर MVA में कब लगेगी फाइनल मुहर? जान लें तारीख और वक्त

Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल का जवाब 23 नवंबर को मिल जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया है कि एमवीए में सीट-बंटवारे को लेकर अंतिम समझौते की घोषणा शुक्रवार सुबह तक हो सकती है। कांग्रेस, राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) कुल 288 में से 85-85 सीट पर चुनाव लड़ेंगे।

महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर

MVA seat sharing: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने बृहस्पतिवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के सीट-बंटवारे को लेकर अंतिम समझौते की घोषणा शुक्रवार सुबह की जायेगी। पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने अपने उन कुछ उम्मीदवारों से नामांकन पत्र दाखिल करने को कहा है, जिन्हें 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिलना तय माना जा रहा है।

कब तक फाइनल होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला?

उन्होंने कहा, 'सीट-बंटवारे की घोषणा आज शाम या कल सुबह तक कर दी जाएगी।' कई दिन के गतिरोध के बाद विपक्षी गठबंधन ने बुधवार को घोषणा की थी कि कांग्रेस, राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) कुल 288 में से 85-85 सीट पर चुनाव लड़ेंगे तथा शेष सीट के लिए बातचीत जारी है।

इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि एमवीए के सहयोगी दल आपस में कुछ सीट की अदला-बदली कर सकते हैं।

End Of Feed