Maharashtra: सीट बंटवारे पर मचा बवाल खत्म करेंगे शरद पवार? कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी का क्या होगा? विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे का मसला अभी सुलझ नहीं पाया है। इसी बीच गतिरोध खत्म करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने शरद पवार से मुलाकात की है। आपको बताते हैं, मुलाकात से जुड़ी खास बातें।

शरद पवार।

MVA Planning for Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, सूबे में अगली सरकार किसकी बनेगी? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आगामी 23 नवंबर को मिल जाएगा। लेकिन विपक्षी दलों के गठबंधन महाविकास अघाड़ी के बीच कशमकश का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं का सबसे बड़ा सिरदर्द सीट बंटवारा बन गया है।

मतभेदों को सुलझाने के लिए शरद पवार पर टिकी उम्मीदें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए महा विकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगियों के बीच बातचीत बुधवार को भी जारी रही, जिसमें राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार गठबंधन के घटक दलों के बीच मतभेदों को सुलझाने में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं।

विवादों के बीच कांग्रेस नेताओं ने शरद पवार से की मुलाकात

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार, कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता बालासाहेब थोराट ने सीट आवंटन को लेकर एमवीए के घटक दलों के बीच मतभेदों को दूर करने के प्रयासों के तहत दक्षिण मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में पवार से मुलाकात की।

End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed