Maharashtra: चुनाव से पहले बढ़ी उद्धव ठाकरे की टेंशन, पार्टी उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत के खिलाफ FIR

Breaking: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच शिवसेना (यूटीबी) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। चुनावी उठापटक के बीच पार्टी उम्मीदवार और संजय राउत के भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सुनील राउत को उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने विक्रोली सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

Sunil Raut

सुनील राउत

Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच उद्धव खेमे के उम्मीदवार को झटका लगा है। शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन में सुनील राउत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79, 351(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सुनील राउत ने की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी

शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत ने हाल ही में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को "बकरी" कहकर संबोधित किया था। जिसके बाद से ही उन पर लगातार जुबानी हमले हो रहे थे।

पिछले दो बार से विक्रोली सीट से विधायक हैं सुनील राउत

शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई की विक्रोली सीट से पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय राउत के भाई और मौजूदा विधायक सुनील राउत को टिकट दिया है। सुनील राउत इस सीट से 2014 से विधायक हैं।

साल 2009 में पहली बार हुआ था विक्रोली सीट पर चुनाव

विक्रोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पश्चिमी भारत में महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा (विधानसभा) निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। इस सीट पर जब पहली बार साल 2009 में विधानसभा चुनाव हुआ था, तो उस वक्त राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने जीत हासिल की थी। मंगेश सांगले ने उस चुनाव में राकांपा की पल्लवी संजय पाटिल को पटखनी दी थी। हालांकि 2014 में मंगेश को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उसके बाद से ही सुनील राउत इस सीट से विधायक हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited