MVA के लिए गले की फांस बन गई महाराष्ट्र सरकार की 'लाडकी बहिन योजना', सुप्रिया सुले बोलीं- 'नहीं करेंगे इसका विरोध'

Maharashtra Assembly Elections: लाडकी बहिन योजना के तहत 2.5 लाख रुपये से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाली महिलाओं को सहायता के रूप में 1500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं। सुप्रिया सुले ने कहा, एमवीए गठबंधन का इस योजना को विरोध करने का कोई इरादा नहीं है।

सुप्रिया सुले।

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। पार्टियां अपने-अपने तरह से चुनावी वादें कर रही हैं। हालांकि, विधानसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले महाराष्ट्र सरकार द्वारा लागू की गई 'लाडकी बहिन योजना' विपक्ष के गठबंधन 'महाविकास विकास अघाड़ी' के लिए गले की फांस बन गई है। ऐसे में एमवीए ने तय किया है कि वह चुनाव प्रचार के दौरान इस योजना का विरोध नहीं करेगी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा है कि एमवीए गठबंधन का महाराष्ट्र सरकार की प्रमुख 'लाडकी बहिन योजना' का विरोध करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन उन्होंने बढ़ती महंगाई के मद्देनजर इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि पर सवाल उठाए। बता दें, लाडकी बहिन योजना के तहत 2.5 लाख रुपये से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाली महिलाओं को सहायता के रूप में 1500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं।

महंगाई में 1500 रुपये काफी कम

लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने कहा, यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे देखते हैं और यह कौन कह रहा है। उन्होंने कहा, महिलाओं को 1,500 रुपये दिए जा रहे हैं जबकि तेल की कीमतें, खाद्य मुद्रास्फीति अपने उच्चतम स्तर पर है। दिवाली के दौरान बिक्री में गिरावट आई और राज्य की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) भी अच्छी नहीं है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं। सुले ने कहा कि राकांपा (एसपी), कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) का गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) 'लाडकी बहन योजना' का विरोध करने का प्रयास नहीं कर रहा है।

End Of Feed