महाराष्ट्र चुनाव: NCP में टूट के बाद पहली बार शरद और अजित पवार की अलग-अलग दिवाली, दल के बाद दिल भी हुए जुदा

Baramati Assembly Election: शरद पवार हर साल गोविंदबाग आवास पर दिवाली पाडवा कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इसमें राज्यभर से लोग उन्हें बधाई देने पहुंचते हैं। कार्यक्रम में अजित पवार भी शामिल होते आए हैं। हालांकि, एनसीपी में टूट के बाद यह पहली बाद है कि दोनों चाचा-भतीजे अलग-अलग इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

अजित पवार और शरद पवान ने अलग-अलग मनाई दिवाली।

Baramati Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बारामती से अजित पवार के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के बाद चाचा शरद पवार से उनकी नाराजगी साफ दिखाई दे रही है। इसका मजमून दिवाली के मौके पर होने वाले कार्यक्रम 'दिवाली पाडवा' पर दिखाई दिया। एनसीपी में टूट के बाद यह पहली बार है जब अजित पवार और शरद पवार इस कार्यक्रम को अलग-अलग आयोजित कर रहे हैं।

अजित पवार ने ऐलान किया है कि वह अपने पैतृक गांव काटेवाड़ी में दिवाली पाडवा (पर्व) उत्सव का आयोजन करेंगे। शनिवार सुबह उन्हें बधाई देने के लिए भारी संख्या में समर्थक पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ शरद पवार के गोविंदबाग आवास पर भी दिवाली पड़वा मनाया। कार्यक्रम में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं। बता दें, शरद पवार हर साल गोविंदबाग आवास पर इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इसमें राज्यभर से लोग उन्हें बधाई देने पहुंचते हैं। कार्यक्रम में अजित पवार भी शामिल होते आए हैं।

अजित पवार पर कसा तंज

शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अजित पवार के दिवाली पाडवा कार्यक्रम को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा, मुझे उपमुख्यमंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी नहीं है। बारामती में कई जगह दिवाली पाडवा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, शरद पवार के 1967 में पहली बार चुने जाने के बाद से पिछले 57 वर्षों से यह एक घर की परंपरा है। हर किसी को इस कार्यक्रम का इंतजार रहता है।

End Of Feed